Chain Snatching: लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की वारदातें बनी पुलिस के लिए चुनौती

825

Chain Snatching: लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की वारदातें बनी पुलिस के लिए चुनौती

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ: झाबुआ और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।राणापुर, जोबट के बाद पारा में बाइक सवार बदमाश एक बुजुर्ग के गले से चेन खींचकर भाग निकले।तीनो ही वारदात का एक जैसा तरीका यह बता रहा है कि वारदात एक ही गेंग द्वारा की जा रही हैं।

जिले के पारा कस्बे में शनिवार सुबह वृद्ध के गले से अज्ञात न बदमाश चेन खींचकर फरार हो गए। घटना सुबह तब हुई जब वृद्ध शिक्षक शंकरलाल गेहलोत अपने पोते के साथ झाबुआ रोड पर घूमने निकले थे। शनि मंदिर के सामने पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने चेन झपटी और बाइक से फरार हो गए। घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरा मे कैद हो गई। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शंकरलाल गेहलोत ने बताया, वो लकवा पीड़ित हैं। खुद से चल फिर नहीं सकते। ऐसे में सुबह टहलने के लिए पोते के साथ जाते हैं। पोता हाथ पकड़कर साथ ले जाता है। शनिवार सुबह भी घूमने के लिए निकले थे। घर से कुछ दूर ही गए थे कि घटना हो गई। गले में दो तोला वजन की सोने की चेन थी। चौकी प्रभारी नरेंद्रसिंह राठौर ने बताया, प्रकरण दर्ज कर लिया है। फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। आसपास के थानों व चौकियों को भी फुटेज भेजे गए हैं।

लगातार हो रही घटनाएं

जिले में 6 दिनों के अंतराल में चेन स्नेचिंग की ये दूसरी घटना है। सोमवार को ही राणापुर में एक महिला के गले से बदमाश सोने की चेन खींचकर ले गए थे। महिला अनिता पोरवाल सुबह 10 बजे राधा कृष्ण मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी। सोनी मंदिर के पास पीछे से बाइक पर दो बदमाश आए और चेन खींचकर चले गए। चेन का वजन लगभग 20 ग्राम था। इसके अलावा शुक्रवार को आलीराजपुर के जोबट में भी ठीक इसी तरह की घटना हुई। सुबह 10.40 पर पुराना बस स्टैंड पर महिला के गले से बाइक सवार बदमाश चेन खींचकर ले गए। किला जोबट में रहने वाली ममता वाणी बस से उतरी ही थी कि उनके साथ ये घटना हो गई।