Chain Snatching : पॉश कॉलोनी में मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने सराफा व्यवसायी के परिवार की महिला के गले से झपटी चेन!

मोटरसाइकिल पर सवार 2 आरोपी CCTV में कैद!

163

Chain Snatching : पॉश कॉलोनी में मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने सराफा व्यवसायी के परिवार की महिला के गले से झपटी चेन!

Ratlam : शहर के स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्र की पॉश जैन कॉलोनी में रविवार शाम करीब 6.39 बजे मोटरसाइकिल पर सवार 2 बदमाशों ने 1 महिला के गले पर झपट्टा मारते हुए चेन खिंचने की कोशिश की लेकिन महिला ने बगैर घबराहट के साहस दिखाते हुए अपनी सोने की चेन तो बचा ली वहीं बदमाश चेन का पेंडल और नाका ले जाने में सफल हो गए। बता दें कि महिला अपनी बेटी को स्केटिंग कराने घर से बाहर निकली थी तभी मोटरसाइकिल पर सवार 2 बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। बदमाशों द्वारा झपटे गए पेंडल का वजन करीब साढ़े पांच से छः ग्राम बताया जा रहा हैं जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 हजार रुपए है।

 

जिस महिला के साथ यह घटना घटित हुई उसका नाम प्रिया पति श्रेंकी छाजेड़ हैं जिनका सराफा बाजार में ज्वैलर्स हैं। प्रिया तथा उसके पति श्रेंकी छाजेड़ सोमवार दोपहर करीब 2 बजे स्टेशन रोड थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

IMG 20260119 WA0114

CCTV में कैद हुए बदमाश!

महिला के देवर श्रेयांस छाजेड़ ने बताया कि बदमाश आसपास की गलियों में घूमते हुए CCTV कैमरों में कैद हुए हैं। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि मोटरसाइकिल चला रहा आरोपी हेलमेट पहने हुए था, जबकि पीछे बैठा बदमाश चेहरे पर मास्क लगाए हुए था। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई हैं!