पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य को हाईकोर्ट से मिली जमानत,पिछले 6 माह से जेल में है बंद 

143

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य को हाईकोर्ट से मिली जमानत,पिछले 6 माह से जेल में है बंद 

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी हैं। सूत्रों के अनुसार, चैतन्य को शराब घोटाला में ईडी और ईओडब्ल्यू, दोनों ही एजेंसियों में दर्ज मामले में जमानत मिली है।

बता दें कि, शराब घोटाला मामले में दोनों एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था और चैतन्य पिछले 6 माह से जेल में है।

 

*भूपेश बघेल बोले- यह सत्य की जीत*

भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खुशी की बात है कि चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट ने ED और EOW दोनों ही मामलों में बेल दी है। फरार व्यक्ति पप्पू बंसल के बयान के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई थी और आज बेल मिल गई। दोनों मामलों में यह सत्य की जीत है। सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता। हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मैं कह रहा हूं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ने मिलकर परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ED और CBI के सभी मामलों में परेशान करने की कोशिश की गई। लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं का संबल, कार्यकर्ताओं का सहयोग और वकीलों ने जिस तार्किक ढंग से बात रखी, उसी से राहत मिली।