Chamoli Namami Gange Project : ट्रांसफार्मर फटने से बड़ा हादसा, करंट लगने से 6 पुलिसकर्मी समेत 16 लोगों की मौत

1117

Chamoli Namami Gange Project : ट्रांसफार्मर फटने से बड़ा हादसा, करंट लगने से 6 पुलिसकर्मी समेत 16 लोगों की मौत

उत्तराखंड स्थित चमोली (Chamoli) में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां अलकनंदा नदी (Alaknanda River) के तट पर ट्रांसफॉर्मर फटने के कारण 16लोगों की मौत हो गई है.

चमोली:उत्तराखंड के चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बुधवार करीब सुबह साढ़े 11 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। करंट दौड़ने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच चमोली एसपी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि कल यानी मंगलवार को भी सीवर प्‍लांट की रेलिंग में करंट लगने से एक लोग की मौत हुई थी, जिसके शव का आज पंचनामे की कार्रवाई हो रही थी। आज जिस समय हादसा हुआ, उस समय शव के पंचनामे की कार्रवाई के के लिए सभी जुटे हुए थे। इस बीच बुधवार दोपहर को ट्रांसफार्मर फटने की वजह से रेलिंग में करंट दौड़ने से हादसा हो गया।download 13

चमोली एसपी परमेंद्र दोवल ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया, “चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटने से दस लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग इस हादसे में घायल हैं.”

 

692359913d20cba5ff4a0e9c354d43d91689755584783369 original

जानकारी के अनुसार, “इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी इन सभी का इलाज जारी है.” वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसे में चौकी प्रभारी की भी मौत हो गई है. चौकी इंचार्ज बदरीनाथ हाइवे पर तैनात थे. मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सूत्रों की मानें तो चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ है.

बता दें कि अलकनंदा नदी हिमालय से निकल कर उत्तराखंड में भागीरथी नदी से आकर मिलती है. अलकनंदा और भागीरथी का संगम देवप्रयाग में है. संगम के बाद इसे गंगा नदी के नाम से जाना जाता है. बीते दिनों अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद श्रीनगर डैम से पानी छोड़ा गया था. इस वजह से जिलाधिकारी ने देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट जारी किया था.

वैष्णो देवी: हिमकोटी मार्ग हुआ बंद, कटरा शहर में टूटा 43 वर्षों का बारिश का रिकाॅर्ड,जल प्रलय जैसी स्थिति