

Champions Trophy : ‘टीम इंडिया’ की जीत पर इंदौर झूमा, राजबाड़ा पर जश्न!
Indore : चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी 6 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक बार फिर जबरदस्त अंदाज में 242 रन का लक्ष्य बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत के स्टार विराट कोहली रहे। लेकिन, कांग्रेस प्रवक्ता ने राजबाड़ा पर एलईडी लगाए जाने को गलत बताया।
भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने पर इंदौर में जमकर पटाखे फूटे। राजवाड़ा पर इतनी आतिशबाजी हुई की दिवाली की याद ताजा हो गई। राजवाड़ा पर भारत-पाक मैच के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। टीम इंडिया की जीत के साथ ही वहां जश्न शुरू हो गया। हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी ढोल बजाकर नाचते नजर आए। यहां लोगों ने आतिशबाजी भी की। लोगों को एक-दूसरे को बधाई दी।
खेलों के साथ भी राजनीति कर रही भारतीय जनता पार्टी
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जैन कासलीवाल ने इस मामले में कहा कि शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर जहां एलसीडी स्क्रीन लगाई गई, मैं उसे खेल भावना का स्वागत करता हूं। पर, सवाल यह है कि इसके पहले भी कई टूर्नामेंट अन्य खेलों के भी विश्व स्तरीय हुए, जिसमें भारत ने विजय हासिल की। लेकिन, सिर्फ भारत-पाकिस्तान के मैच में ही यह एलसीडी स्क्रीन लगाने का औचित्य क्या है। जहां पर पूरा ट्रैफिक जाम हो रहा है और स्पेशल पुलिस फोर्स लगाना पड़ रही है। यह तो शायद देशभक्ति में नहीं आता और फिर ऐसे सार्वजनिक स्थान पर बिना नगर निगम की परमिशन के एलसीडी स्क्रीन नहीं लग सकती। आप अपनी राजनीतिक चमकाने के लिए कहीं भी कुछ भी कर सकते हैं। आम आदमी अगर कुछ कर ले, तो उस पर दंड लगाते हैं। कम से कम भारतीय जनता पार्टी खेलों में तो राजनीति नहीं करें। वैसे तो आप धर्म धर्म के नाम पर तो राजनीति करते आ रहे हैं, खेलों को तो छोड़ दो।