Chandrakant Devtale: शीर्ष कवि चंद्रकांत देवताले की स्मृति में इंदौर में उनकी कविताओं पर आधारित अनूठा आयोजन ‘पानी का दरख्त’

283

Chandrakant Devtale: शीर्ष कवि चंद्रकांत देवताले की स्मृति में इंदौर में उनकी कविताओं पर आधारित अनूठा आयोजन ‘पानी का दरख्त’

इंदौर। समसामयिक हिंदी कविता के शीर्ष कवि श्री चंद्रकांत देवताले की स्मृति में उनकी कविताओं पर आधारित एक अनूठा आयोजन ‘पानी का दरख्त’ उनके जन्मदिन सात नवंबर को इंदौर के जाल सभागृह में आयोजित किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2024 11 06 at 20.10.48Maestro Anupriya Deotale Profile 2022

श्री देवताले की बिटिया अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वायलिन वादिका अनुप्रिया देवताले की रचनाधर्मिता संकल्पना से संबद्ध यह समारोह कविता, चित्रकला और संगीत का त्रि-संगम होगा।‘पानी का दरख्त’ कार्यक्रम सात नवंबर शाम साढ़े छह बजे जाल सभागृह इंदौर में आयोजित होगा।

 

WhatsApp Image 2024 11 04 at 19.37.52