Chandrashekhar Nayak L: 2013 बैच के IAS अधिकारी 4 साल के लिए बने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के OSD

555

Chandrashekhar Nayak L: 2013 बैच के IAS अधिकारी 4 साल के लिए बने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के OSD

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2013 बैच में कर्नाटक कैडर के IAS अधिकारी चंद्रशेखर नायक एल को केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण का विशेष कार्य अधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति विशेष रूप से वित्त मंत्रालय से संबंधित है ।

Screenshot 20250712 072657 779

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की अवधि के लिए, या मंत्री के साथ सह-अवधि के आधार पर, या अगले आदेश तक – जो भी पहले हो, उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

चंद्रशेखर नायक उप सचिव स्तर पर पदभार संभालेंगे।


Rani Nagar: UPSC ने IAS अधिकारी की जबरन सेवानिवृत्ति पर लगाई रोक