Change in CM’s Programme: CM डॉ यादव दोपहर में पहुंचेंगे परासिया, कफ सिरप से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे, बड़वानी और जबलपुर के आज के कार्यक्रम निरस्त 

418

Change in CM’s Programme: CM डॉ यादव दोपहर में पहुंचेंगे परासिया, कफ सिरप से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे, बड़वानी और जबलपुर के आज के कार्यक्रम निरस्त 

 

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव छिंदवाड़ा जिले के परासिया में कफ सिरप से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए जा रहे हैं। प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के आज के बड़वानी और जबलपुर के कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री आज दोपहर करीब 12.40 बजे स्टेट हैंगर भोपाल पहुंचेंगे और यहां 15 मिनट रुकने के बाद यहां से हवाई मार्ग द्वारा छिंदवाड़ा होते हुए दोपहर करीब 2:00 बजे परासिया पहुंचेंगे। वे परासिया में कफ सिरप से प्रभावित परिवारों से भेंट करेंगे।

मुख्यमंत्री परासिया में कोई डेढ़ घंटे रुकने के बाद 3:30 बजे वहां से रवाना होकर 4:30 बजे वापस भोपाल आएंगे।