उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन चुनाव में बदली परिपाटी : बैलट पर होगा फोटो 

890
Reconciliation Talks Will be Held With VC

उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन चुनाव में बदली परिपाटी : बैलट पर होगा फोटो 

इंदौर: उच्च न्यायालय इंदौर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकारिणी चुनाव के लिए अब एक मतपत्र होगा l चुनाव निर्विवाद हो इसलिए महत्वपूर्ण है ऐसे नियम जो चुनाव पारदर्शी बनाते हो l यह बात मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी ने चुनाव समिति की बैठक में कही l

सुविधा के लिए नाम के साथ उम्मीदवारों के फोटो मतपत्र पर होगे l मतपत्र पर 25 उम्मीदवार होंगे जो मतदाता के सामने एक साथ दिखाई देगे l व्यवस्था में 35 बूथ बनाए जा रहे हैं l वरिष्ठ अभिभाषको व महिलाओ के लिए अलग पंक्ति होगीl इनके लिए विशेष स्थान बनाया जा रहा है lमतदान क्षेत्र मे चुनाव प्रचार प्रतिबंधित रहेगा l चुनाव सहायकों की सूची जल्द ही जारी होगी l चुनाव सहायकों को फार्म में स्पष्ट बताना होगा कि वे किसी भी उम्मीदवार का प्रचार नहीं कर रहे हैं l

 

वहीं दूसरी ओर चुनावी सरगर्मी अंतिम दौर पर है lचुनाव के उम्मीदवार लगातार अपने समर्थकों को रिझाने का काम कर रहे हैं l सूरज शर्मा, घनश्याम यादव ,अमर सिंह राठौर में वोट प्रतिशत के आधार पर कड़ी टक्कर है l उच्च न्यायालय के चुनावी समीकरण तीनों की प्रबल दावेदारी से अब तटस्थ होते प्रतीत हो रहे हैं l उपाध्यक्ष और सचिव के लिए स्थिति स्पष्ट है l लोकप्रियता जोड़तोड़ पर भारी है l सचिव पद के लिए जी. पी. सिंह का मुकाबला दो अन्य दावेदारों से है l जिसपर अंतिम मोहर विद्वान अभिभाषक 29 सितंबर को लगाएंगे l सह सचिव के लिए 5 नाम होने से खींचतान सबसे ज्यादा है l जीत का अन्तर कम होगा l मुकाबला यहां टक्कर का है l सह सचिव के अखाड़े में मृदुल भटनागर,नीरज गौर,राकेश भदौरिया, ऋषि श्रीवास्तव सुदर्शन पंडित का दंगल वकीलों की रुचि का विषय बना हुआ है l मतदाता को मनाने के लिए उम्मीदवारों ने अलग अलग रणनीति बनाई है l

कार्यकारिणी के 11 उम्मीदवारों में कुछ नये कुछ पुराने चेहरे हैं l जहां नए को पहचान का संकट है वहीं पुराने अपने कार्य के आधार पर चुने जाएंगे lन्याय के इस बड़े मंदिर के चुनावी समर को निष्पक्षता से निपटाने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी व सहायक निर्वाचन अधिकारियो ने कड़े इंतजाम किए हैं l उम्मीदवारों तथा मतदाता की शिकायतों आवेदनों पर समिति लगातार निर्णय कर रही है l