Changes From 1st July: आज से बदलने वाले ये नियम, जरूर बढ़ा देंगे आपका खर्च

1206

Changes From 1st July: आज से बदलने वाले ये नियम, जरूर बढ़ा देंगे आपका खर्च

आज पहली जुलाई को खाते में बढ़ी हुई सैलरी आने का इंतजार कर रहे हैं, तो वो बढ़कर आए या ना आए, लेकिन आज से बदलने जा रहे ये नियम आपकी जेब का खर्च जरूर बढ़ा सकते हैं.

हर महीने की पहली तारीख को कई सारे नियम बदलते हैं. उसमें भी अगर जुलाई का महीना है तो कई सारे टैक्स नियम भी बदल सकते हैं. इसलिए आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि आपका जेब खर्च कहां बढ़ने जा रहा है. रसोई गैस से लेकर बैंकों के लॉकर की सुविधा और इनकम टैक्स से जुड़े कई नियम आज से बदल सकते हैं.

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लंबे समय से नहीं बढ़ी हैं. इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है. इसलिए संभव है कि इस बार इनकी कीमत में कुछ बदलाव हो जाए, हालांकि आने वाले महीनों में चुनाव को देखते हुए एक्सपर्ट इसके आसार कम ही बताते हैं.

इसके अलावा हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव होता है. ऐसे में संभव है कि आज के दिन घरेलू या कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में हेर-फेर हो. आप दोनों ही बातों के लिए अपना बजट प्लान कर सकते हैं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्लानिंग के ये एक्स्ट्रा पैसे आपकी बोनस बचत बन जाएंगे.

इनकम टैक्स भरने में आ सकती है दिक्कत

इनकम टैक्स विभाग ने पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 रखी थी. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसलिए संभव है कि आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में दिक्कत पेश आए. वैसे भी 30 जून तक पैन-आधार लिंक करने की सुविधा पेनल्टी के साथ मिली थी.

इसे लेकर इनकम टैक्स विभाग ने एक स्पष्टीकरण भी दे दिया है कि जिन लोगों ने 30 जून तक पैन-आधार लिंक करने की पेनल्टी जमा कर दी है और इसका कंसेंट दे दिया है, उन्हें पैन और आधार लिंक करने में भले दिक्कत आ रही हो, तब भी उनका पैन नंबर इनऑपरेटिव नहीं होगा. बाकी लोगों के पैन अब किसी काम के नहीं रह जाएंगे.

इस महीने आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का ध्यान रखना है. 31 जुलाई इसकी आखिरी तारीख है. इसलिए लास्ट मिनट रश आवर से बचने के लिए आपको 31 जुलाई से पहले ही अपना आईटीआर भर देना चाहिए.

इसके अलावा 1 जुलाई से देशभर में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पल बनाने और सेल करने पर रोक लग जाएगी. सरकार ने सभी फुटवियर मैन्युफैक्चरर के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (क्यूसीओ) लागू करने का निर्देश दे दिया है. ये नियम आज से प्रभावी हो रहे हैं. अभी देश में क्यूसीओ के दायरे में सिर्फ 27 प्रोडक्ट ही आते हैं.

PAN-Aadhaar Linking: पैन-आधार लिंक कराने में इन लोगों को मिली है छूट,नहीं होगा इनऑपरेटिव