Changes In Congress: कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रभारी बदले गए!
नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के प्रभारी को बदल दिया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला के स्थान पर अब जितेंद्र सिंह मध्य प्रदेश के प्रभारी बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ से कुमारी शैलजा को हटाकर सचिन पायलट को प्रभारी बनाया गया है। मुकुल वासनिक को गुजरात, अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश,कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभार सौंपा गया है। जयराम रमेश कम्युनिकेशन के प्रभारी होंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा इस संबंध में जारी प्रेस रिलीज को हम यहां दे रहे हैं: