Khargone News: कर्फ्यू की छूट में बदलाव: अब 2 मई को भी कर्फ्यू में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक की छूट

1370

आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: शहर में 2 मई सोमवार को भी प्रशासन ने कर्फ्यू में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक की छूट दी है। प्रशासन ने पहले आगामी त्यौहार को लेकर 2 और 3 मई को कर्फ्यू में कोई छूट नही देने का निर्णय लिया था। लेकिन अब प्रशासन ने इन्दौर से पहुंचे कमिश्नर डाॅ पवन शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद अपने निर्णय में फेरबदल किया है।
अब सोमवार 2 मई को पूर्व की तरह 9 घन्टे की बडी राहत शहर के लोगो को मिलेगी।

आईपीएस अंकित जायसवाल ने अभी रात्रि 10 बजे के बाद मीडिया को बताया की 2 मई सोमवार को शहर में सभी दुकान और बाजार पूर्व की तरह खुलेगे। धार्मिक स्थल बंद रहेगे। 3 मई को लेकर निर्णय पर प्रशासन सोमवार शाम को विचार करेगा। शहर में आगामी त्यौहार को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। करीब एक हजार का अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुला लिया गया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

गौरतलब है की अपर कलेक्टर सुमेरसिह मुजाल्दे ने शनिवार को बताया था की आगामी त्यौहार को लेकर 2 और 3 मई को कर्फ्यू में कोई छूट नही दी जायेगी। सम्पूर्ण समय कर्फ्यू रहेगा। लेकिन इन्दौर कमिश्नर डाॅ पवन शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता के खरगोन पहुंचने के बाद आगामी त्यौहार को लेकर सर्किट हाउस में हुई कानून व्यवस्था को लेकर बैठक में निर्णय बदला गया। बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा पी और प्रभारी एसपी रोहित काशवानी, आईपीएस अंकित जायसवाल सहित जिला अधिकारी मौजूद थे

Also Read: MP News: सरकार संरक्षित स्मारकों, संग्रहालयों में मौजूद मंदिरों में जाने पर लेगी एंट्री फीस