Changes in Trains on Jhansi Route : झांसी से गुजरने वाली ट्रेनें 3 दिन कैंसिल रहेंगी, कई के रूट में बदलाव!
Jhansi : दोहरीकरण के काम को देखते हुए झांसी रूट पर रेलवे ने 7 से 10 जून तक कई ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कई ट्रेनें बदले हुए रुट से संचालित होंगी। इस कारण अगले कुछ दिन तक झांसी से चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने वाला है। महोबा-कुलपहाड़ रेलखंड पर दोहरीकरण, चरखारी रोड स्टेशन के डी क्लास से बी क्लास में उच्चीकरण और महोबा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग से जुड़े कामों के चलते इस रूट पर कई ट्रेनों के संचालन प्रभावित होगा। रेलवे के अनुसार कई ट्रेनें रद रहेंगी, जबकि कई को रेगुलेट किया गया है और कई का रूट बदला गया है।
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
● रेलगाड़ी संख्या 01809 झांसी–बांदा मेमू दिनांक 07.06.24 से 09.06.24 तक कैंसिल रहेगी।
● रेलगाड़ी संख्या 01810 बांदा-झांसी मेमू दिनांक 07.06.24 से 09.06.24 तक कैंसिल रहेगी।
● रेलगाड़ी संख्या 01821 महोबा-खजुराहो पैसेंजर दिनांक 07.06.24 से 09.06.24 तक कैंसिल रहेगी।
● रेलगाड़ी संख्या 01822 खजुराहो-महोबा पैसेंजर दिनांक 07.06.24 से 09.06.24 तक कैंसिल रहेगी।
● रेलगाड़ी संख्या 11802 प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस दिनांक 10.06.24 को कैंसिल रहेगी।
● रेलगाड़ी संख्या 11801 झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस दिनांक 09.06.24 को कैंसिल रहेगी।
● रेलगाड़ी संख्या 01815 झांसी-मानिकपुर मेमू दिनांक 09.06.24 को कैंसिल रहेगी।
● रेलगाड़ी संख्या 01816 मानिकपुर-झांसी मेमू दिनांक 10.06.24 को कैंसिल रहेगी।
इन ट्रेनों के मार्ग रुट बदले
● रेलगाड़ी संख्या 19666 उदयपुर–खजुराहो एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 8.06.24 को अपने निर्धारित रुट के स्थान पर बदले हुए रुट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–ललितपुर–खजुराहो होकर संचालित की जाएगी। इस दौरान यह गाडी सिंघपुर डूमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव नहीं ले सकेगी।
● रेलगाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 9.06.24 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खजुराहो–ललितपुर–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर संचालित की जाएगी। इस दौरान यह गाडी सिंघपुर डूमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव नहीं ले सकेगी।
इन ट्रेनों को रेगुलेट किया
● रेलगाड़ी संख्या 01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा मेमू दिनांक 3.06.24 एवं 6.06.24 को 90 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
● रेलगाड़ी संख्या 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 8.06.24 एवं 9.06.24 को 50 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
● रेलगाड़ी संख्या 11108 वाराणसी-ग्वालियर दिनांक 8.06.24 को 15 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
● रेलगाड़ी संख्या 11107 ग्वालियर-वाराणसी दिनांक 8.06.24 एवं 9.06.24 को 15 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
● रेलगाड़ी संख्या 12448 जबलपुर-मानिकपुर एक्सप्रेस दिनांक 8.06.24 एवं 9.06.24 को 50 मिनट रेगुलेट की जाएगी।