Chaos Due to Calling Gandhi Bhawan : कैलाश विजयवर्गीय के गांधी भवन में स्वागत को लेकर बवाल, चड्ढा और यादव से जवाब मांगा!

बताया गया कि जो हुआ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की सहमति से हुआ!

491

Chaos Due to Calling Gandhi Bhawan : कैलाश विजयवर्गीय के गांधी भवन में स्वागत को लेकर बवाल, चड्ढा और यादव से जवाब मांगा!

 

Bhopal : वृक्षारोपण का रिकॉर्ड बनाने से पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हरसंभव प्रयास किए। वे निमंत्रण देने इंदौर के कांग्रेस कार्यालय ‘गांधी भवन’ भी पहुंचे थे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव और शहर अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा ने भी विजयवर्गीय का स्वागत किया और उनसे अपने नजदीकी संबंध बताए। तब तो कांग्रेस के नेताओं ने जोश में आकर स्वागत कर दिया। पर, अब उनकी फजीहत हो गई। भोपाल में हुई बैठक में सबने एक स्वर में कहा कि यह ठीक नहीं हुआ। लेकिन, पता चला कि इंदौर शहर अध्यक्ष चड्ढा ने यह सब प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की सहमति से ही किया।

कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया। प्रदेश के प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने जहां उन्हें हटाने की बात कही। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी चड्ढा को बचाने में लगे हैं।

भोपाल में हुई पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में इस मुद्दे को लेकर चर्चा हुई। सभी वरिष्ठ नेताओं ने इसे गलत बताया। कहा कि राहुल गांधी को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ऊलजुलूल बयान देते हैं और लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर जो हुआ, उसमें पूरा विजयवर्गीय का हाथ है। जब वे गांधी भवन आए तो उनका स्वागत-सत्कार हुआ। यही नहीं, सुरजीत ने उनके साथ हंसी-ठिठौली भी की। जबकि, होना यह चाहिए था कि वे निमंत्रण देने आए थे तो निमंत्रण ले लेते और रवाना कर देते।

इसे लेकर कांग्रेस का एक गुट भोपाल में सक्रिय हो गया है, जो सुरजीत को शुरू से ही इस कुर्सी से हटाना चाह रहा है। इसी गुट ने वीडियो क्लिपिंग और समाचार पत्रों की खबरों के साथ पीसीसी के नेताओं को शिकायत भेजी है। कांग्रेस के ज्यादातर बड़े नेताओं ने इसे ठीक नहीं माना।

सभी नेताओं की बात सुनने के बाद भंवर जितेंद्रसिंह ने बैठक में ही पटवारी से सवाल किया कि आखिर ऐसा कैसे हुआ? बैठक में मौजूद कुछ नेताओं ने यह भी कहा कि शहर अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से सहमति ले ली थी। इस पर जीतू पटवारी का कहना था कि जब उन्होंने मुझे विजयवर्गीय द्वारा फोन करके गांधी भवन आने की सूचना दी थी, तब मैंने उनसे कहा था कि यदि वह वहां आते हैं, तो हमारी परंपरा के मुताबिक उनका स्वागत-सत्कार करने के साथ ही उनसे कुछ प्रश्न भी हमें पूछना चाहिए। यह प्रश्न भी मैंने उन्हें बता दिए थे। शहर अध्यक्ष स्वागत-सत्कार में ही लगे रहे और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सुझाए सवाल मंत्री के सामने नहीं रखे।

प्रभारी महासचिव सहित ज्यादातर नेताओं ने इसे भी ठीक नहीं माना और कहा कि आपको सहमति ही नहीं देना थी। जिस दिन भोपाल में बैठक हुई थी उसी दिन चड्ढा पर गाज गिरना तय थी। उनके साथ ही जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को भोपाल बुलाया था। इसके पीछे पटवारी का मकसद इन तीनों नेताओं को भंवर जितेंद्रसिंह से रूबरू करवाना था। लेकिन, बैठक में जो हालात बने उसके बाद ऐसा नहीं हो पाया।

IMG 20240723 WA0161

चड्ढा ने कहा ‘प्रदेश अध्यक्ष से बात करके ही किया’ 

कार्रवाई से बचने के लिए चड्ढा ने पार्टी नेताओं के सामने यह कहना शुरू कर दिया है कि उन्होंने तो विजयवर्गीय का फोन आने के बाद सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी। उन्होंने कहा था कि यदि वे आ रहे हैं तो उनका अच्छा स्वागत करिए और नाश्ता-पानी भी करवाइए। जिस मुद्दे पर भी बात करने आए थे, उससे जुड़ी अपनी बात भी हमने उनके सामने रखी। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने भी मेरी बात से सहमति जताई थी। चड्ढा के इसी तेवर के बाद पटवारी बैकफुट पर आ गए और प्रभारी महासचिव के स्पष्ट निर्देश के बावजूद अभी तक उन्हें हटाने का आदेश जारी नहीं हुआ। चड्ढा यह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि मौका पडऩे पर वे दिल्ली में भी बड़े नेताओं के सामने अपनी बात रखने से पीछे नहीं रहेंगे।

दिग्विजय भी नाराज

भोपाल की बैठक में दिग्विजय सिंह सहित सारे वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वहां भी जब यह मुद्दा उठा, तब सभी ने एक स्वर में कहा कि जब शहर अध्यक्ष ने आपसे पूछा था, तभी आपको स्पष्ट कर देना था कि वह विजयवर्गीय को गांधी भवन आने से मना कर दें। बताते हैं कि जीतू पटवारी ने बड़े नेताओं के सामने अपनी गलती भी मान ली।