Chardham Yatra 2022 : केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Dham) में अब तक 34 तीर्थयात्रियों की मौत

1175

Chardham Yatra 2022 : केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Dham) में अब तक 34 तीर्थयात्रियों की मौत

Kedarnath : केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में मंगलवार को 4 तीर्थ यात्रियों की मौत हुई। अब तक केदारनाथ यात्रा के दौरान 34 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ की यात्रा में बिना तैयारियों के साथ पहुंच रहे हैं, इस कारण उन्हें भारी ठंड (Cold) में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को ठंड और सांस लेने की ज्यादा समस्या हो रही है. जिस कारण तीर्थ यात्रियों (Pilgrims) की तबीयत खराब हो रही है और वो अपनी जान को गंवा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को केदारनाथ धाम में 4 यात्रियों की मौत हुई। श्रद्धालु रविन्द्र नाथ मिश्रा उम्र 56 वर्ष प्रताप नगर उत्तर प्रदेश, अनिता राय सिन्धे उम्र 65 वर्ष ग्राम भागला जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र, मानकुंवर नागर उम्र 60 वर्ष मध्य प्रदेश और लता कमावत उम्र 56 वर्ष थाना नथवाड़ा राजस्थान की मृत्यु हुई है। अब तक केदारनाथ यात्रा के दौरान 34 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। 522 श्रद्धालुओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को 522 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया। इसमें 360 पुरुष तथा 162 महिलाएं शामिल हैं। अब तक OPD के माध्यम से 34,471 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। जबकि, 510 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया है।