Chardham Yatra 2024: धामों के कपाट खुलने के दिन हेलीकाप्टर से की जायेगी पुष्प वर्षा

880

Chardham Yatra 2024 : धामों के कपाट खुलने के दिन  हेलीकाप्टर से की जायेगी पुष्प वर्षा

Chardham Yatra 2024: सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा हमारे लिए चुनाैती भी है। प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। इस बार भी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड सदन नई दिल्ली से वर्चुअल रूप से बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा के साथ चलने वाले मुख्य सेवक के भंडारा कार्यक्रम के 300 सेवादारों की टीम को मुख्य सेवक सदन कैंप कार्यालय देहरादून से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इस पुण्य भंडारे के आयोजन की अपनी अलग ही भूमिका है, जिसके लिए उन्होंने इस आयोजन में शामिल टीम लीडर हिमांशु चमोली सहित महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के युवाओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

उत्तराखंड धामी 750x391 1

Chardham Yatra 2024: flowers will be showered from helicopter on The day doors of Dams will open CM Dhami said

सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा हमारे लिए चुनाैती भी है। प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है।

इस बार भी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि जिस दिन धामों के कपाट खुलेंगे, उस दिन हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। हम यात्रा में ऐसा माहाैल तैयार करना चाहते हैं जिससे यात्री यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं।

Chhindwara’s Son Martyr in Terror Attack: 7 मई को बेटे के जन्मदिन पर छिंदवाड़ा आने वाले थे, अब आएगी पार्थिव देह