Chardham Yatra Registration Stopped : चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन आज और कल बंद रहेंगे, भीड़ बढ़ने से फैसला!

1251

Chardham Yatra Registration Stopped : चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन आज और कल बंद रहेंगे, भीड़ बढ़ने से फैसला!

              इस साल चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या में 44% बढ़ोतरी!

Dehradoon : यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से आज और कल यानी 15 और 16 मई को उत्‍तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के ऑफ लाइन रजिस्‍ट्रेशन बंद रहेंगे। चारधाम यात्रा को लेकर ये रजिस्‍ट्रेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में हो रहे थे। हजारों तीर्थयात्री हरिद्वार और ऋषिकेश में फंसे हुए हैं।
एक अनुमान के अनुसार इस साल चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या में 44% की बढ़ोतरी हुई है। इसी कारण अव्‍यवस्‍था हुई है। इससे गंगोत्री धाम के पुजारी भी बहुत नाराज हैं। उनका कहना है कि मंगलवार को गंगा सप्‍तमी के मौके पर गंगोत्री में कोई भी श्रद्धालु नहीं आ सका। ऐसा इसलिए हुआ, क्‍योंकि उन्‍हें बीच-बीच में कई जगह रोका गया। श्रद्धालु 22 घंटों तक जाम में फंसे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं से कुछ दिन रुक कर जाने की अपील कर रहा है।

Chardham Yatra Registration Stopped

 

भीड़ बढ़ने की मुख्‍य वजह
चार धाम यात्रा में उमड़ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए 15 और 16 मई को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही चारधाम के लिए मई माह के सभी ऑफलाइन स्लॉट बुक हो गए। इसके चलते कई यात्रियों को मई माह में चारधाम यात्रा पर जाने का स्लॉट नहीं मिल पाया। हालांकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होते रहेंगे।
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भी यह निर्णय लिया गया है। इस समय यात्रा मार्ग के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश में कई जगहों पर श्रद्धालुओं को रोका गया है। धाम में निर्धारित संख्या से अधिक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है जिससे धाम के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। यह सब देखते हुए श्रद्धालुओं को जगह-जगह रोक कर धामो में दर्शन के लिए भेजा जा रहा है।

मुंबई में तेज आंधी-बारिश के बाद सड़कों पर चारों तरफ तबाही, सामने आए Vidoes