Charge Sheet Filed in Attack on Saif Ali : सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर 1000 पन्नों की चार्जशीट दायर, पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए!

आरोपी के फिंगरप्रिंट में समानता पायी गई, चाकू के तीनों टुकड़े एक ही चाकू के!

222

Charge Sheet Filed in Attack on Saif Ali : सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर 1000 पन्नों की चार्जशीट दायर, पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए!

 

Mumbai : फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में बांद्रा कोर्ट में मुंबई पुलिस ने कई सबूतों सहित 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया। मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पुलिस को मिले कई सबूतों को इस चार्जशीट का हिस्सा बनाया गया है। यह चार्जशीट 1000 से ज्यादा पन्नों की है।

चाकू को लेकर ये अहम खुलासा

मुंबई पुलिस के मुताबिक, इस चार्जशीट में गिरफ्तार किए गए आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ कई सबूत शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब कि उस रिपोर्ट का भी जिक्र है, जो यह बताती है कि घटनास्थल से सैफ के शरीर से और आरोपी के पास से चाकू का जो टुकड़ा मिला था, वो तीनों एक ही हैं। मतलब यह कि एक ही चाकू के 3 टुकड़े हुए और सभी एक हैं।

फिंगरप्रिंट में समानता पायी गई

जांच के दौरान पुलिस को मिले आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का भी चार्जशीट में जिक्र किया गया है। पुलिस को जांच में आरोपी के बाएं हाथ की उंगलियों के निशान मिले थे। वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से भागते वक्त का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। जांच के करीब 3 महीने बाद पुलिस ने यह चार्जशीट दायर की है। इसमें दावा किया गया है कि शरीफुल ने सैफ पर चाकू से कई हमले किए थे।

IMG 20250409 WA0077

सैफ अली के घर पर देर रात हमले की यह घटना 16 जनवरी को हुई थी, जब हमले का आरोपी उनके घर में घुसा था। आरोपी सैफ के घर में चोरी के मकसद घुसा था। जब उसे देख लिया तो परिवारवालों को बचाने के लिए सैफ ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद उसने सैफ पर कई बार चाकू से वार किया था। इस घटना में सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 5 दिनों तक इलाज चलने के बाद 21 जनवरी को सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

खुद को आरोपी ने निर्दोष बताया 

मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी नागरिक है और भारत में अवैध रूप से रह रहा था। दूसरी ओर मार्च 2025 में आरोपी ने मुंबई सत्र अदालत में याचिका दायर कर खुद को निर्दोष बताया था और जमानत की मांग की थी। उसने दावा किया था कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है।