IRCTC और ‘Land-for-Job’ केस में लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय

173

IRCTC और ‘Land-for-Job’ केस में लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय

_अदालत ने कहा, ट्रायल की बारी अब_

 

रेलवे होटल टेंडर से लेकर नौकरी के बदले जमीन तक, सीबीआई और ईडी की जांच ने लालू परिवार को घेरा

 

New Delhi: दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने सोमवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री रह चुके तेजस्वी यादव के खिलाफ IRCTC होटल घोटाला और Land-for-Job (जमीन के बदले नौकरी) मामलों में आरोप तय कर दिए। अदालत ने कहा कि भ्रष्टाचार, साजिश और पद के दुरुपयोग के आरोपों पर अब मुकदमे की नियमित सुनवाई होगी।

 

*’क्या है मामला”*

“रेलवे टेंडर और जमीन के सौदे का संबंध*”

CBI की जांच के अनुसार, वर्ष 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे, उस दौरान IRCTC के रांची और पुरी स्थित दो होटलों के संचालन का ठेका कथित रूप से पक्षपातपूर्ण ढंग से एक निजी कंपनी सुजाता होटल्स प्रा. लि. को दिया गया।

इसके बदले, जांच एजेंसी का आरोप है कि लालू परिवार से जुड़ी कंपनियों या रिश्तेदारों के नाम पर मूल्यहीन दरों पर जमीनें खरीदी गईं, जो बाद में कथित “रिश्वत” के रूप में उपयोग हुईं।

CBI का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया “पद के दुरुपयोग और लाभ के बदले ठेका देने” की श्रेणी में आती है। अदालत ने यह भी माना कि अभियोजन पक्ष ने पर्याप्त प्रथम दृष्टया साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं, जिससे मुकदमे का आधार बनता है।

 

**Land-for-Job केस: नौकरी के बदले जमीन**

दूसरा मामला रेलवे की भर्ती से जुड़ा है। आरोप है कि ग्रुप D और क्लर्क स्तर की नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से पटना, डानापुर और आसपास की जमीनें बहुत कम कीमत पर ली गईं।

सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, यह पूरी लेन-देन श्रृंखला लालू परिवार और उससे जुड़ी फर्मों के माध्यम से की गई थी।

अदालत ने कहा कि दोनों मामलों के आरोप अब स्पष्ट रूप से तय हो चुके हैं और अगली सुनवाई नवंबर के पहले सप्ताह में होगी।

 

**राजनीतिक बयानबाज़ी तेज**

फैसले के बाद राजद ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि “भाजपा सरकार विपक्ष को डराने के लिए सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग कर रही है।”

वहीं, भाजपा नेताओं ने अदालत के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा — “भ्रष्टाचार चाहे किसी भी स्तर पर हो, कानून से कोई ऊपर नहीं।”

 

**ईडी भी सक्रिय**

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इन मामलों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की जांच तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, ईडी नवंबर तक अपनी अंतिम दलीलें अदालत में प्रस्तुत कर सकती है।

 

जानिए-दोनों केस एक नजर में

1- IRCTC होटल घोटाला

अवधि 2004–2009

2- Land-for-Job केस

2004–2009

आरोप होटल ठेके के बदले जमीन, नौकरी के बदले जमीन

मुख्य आरोपी लालू, राबड़ी, तेजस्वी लालू, राबड़ी, तेजस्वी

एजेंसियां CBI और ED CBI और ED

अगली सुनवाई नवंबर 2025

लालू परिवार के खिलाफ आरोप तय होना केवल कानूनी नहीं बल्कि राजनीतिक रूप से भी बड़ा घटनाक्रम है।

यह मामला अब उस मोड़ पर पहुंच गया है जहाँ अदालत में साक्ष्य, गवाह और दस्तावेज़ सामने आएंगे और तय होगा कि यह सिर्फ “राजनीतिक प्रतिशोध” है या सचमुच रेल मंत्रालय के दौर की साजिशों की परतें।