Chari Mishra Is New CP Bhopal: हरिनारायण चारी मिश्रा ने भोपाल पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाला

953

Chari Mishra Is New CP Bhopal: हरिनारायण चारी मिश्रा ने भोपाल पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाला

भोपाल: भारतीय पुलिस सेवा के 2003 बैच के अधिकारी हरिनारायण चारी मिश्रा ने आज भोपाल पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण कर लिया। चारी इसके पहले इंदौर के पुलिस कमिश्नर थे।

MP में पुलिस कमिश्नर लागू होने के बाद वे पहले इंदौर के और अब भोपाल के पुलिस कमिश्नर पदस्थ किए गए हैं।

बिहार के सिवान जिले के छोटे से गांव से सफर तय करने वाले हरिनारायण चारी ने मध्य प्रदेश के सबसे बड़े दो नगर इंदौर और अब भोपाल के पुलिस कमिश्नर का काम संभाला है।

चारी के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने सरकारी स्कूल में बोरे पर बैठकर अपनी प्राथमिक शिक्षा ली है। मिश्रा के बारे में बता दें कि वे पहले ट्रेजरी अधिकारी बने फिर जहां उन्होंने सेवा के दौरान सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी की। 2001 में आईआरटीएस पास कर रेलवे अधिकारी बने और वहां नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और वे 2003 में आईपीएस अधिकारी बन गए और उन्हें मध्यप्रदेश राज्य का कैडर मिला।