Chatarpur News: SDM एवं तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

1266
Chatarpur News: SDM एवं तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश दीक्षित की मौजूदगी में तहसील कार्यालय के अधिवक्ताओं ने आज एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। इस ज्ञापन में छतरपुर एसडीएम विनय द्विवेदी एवं तहसीलदार अशोक अवस्थी के द्वारा नामांतरण प्रकरणों में वर्ष 1939-40 एवं वर्ष 58-59 की नकल की डिमांड की जाती है और यदि यह नकलें नहीं दी जाती हैं तो नामांतरण के प्रकरण निरस्त कर दिए जाते है तहसीलदार अशोक अवस्थी अपने दलालों के माध्यम से नामांतरण प्रकरण का निराकरण करते हैं और जो अधिवक्ता नियमानुसार नामांतरण के प्रकरण कराते हैं उन्हें पेंडिंग डाले रहते हैं या निरस्त कर दिए जाते हैं।

इसके अलावा छतरपुर एसडीएम विनय द्विवेदी कार्यालय में केवल दो दिन ही आते हैं जिसके कारण न्यायालयीन प्रकरण भी लंबे समय से लंबित पड़े हुए हैं ज्ञापन में यह भी कहा गया कि विनय द्विवेदी छतरपुर तहसील में तहसीलदार रह चुके हैं वह अपने ही निर्णय की सुनवाई एसडीएम कार्यालय में नहीं कर सकते इसलिए उन्हें यहां से हटाकर किसी स्थाई डिप्टी कलेक्टर को एसडीएम बनाया जाए।

अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को जो ज्ञापन सौंपा है उसमें यह भी मांग की गई है कि तहसीलदार अशोक अवस्थी और विनय द्विवेदी कार्यालय में मिलते ही नहीं है। और शाम होने के बाद वह कार्यालय में आते हैं और अपने कुछ चहेते दलालों से घिरे रहते हैं जिसके कारण तहसील में भ्रष्टाचार करने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।