Chatarpur News: थानों में शिकायत पेटियां लगीं, बीट और थाना प्रभारियों के नाम और नंबर अंकित

495

Chatarpur News: थानों में शिकायत पेटियां लगीं, बीट और थाना प्रभारियों के नाम और नंबर अंकित

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में शहर पुलिस लाइन में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और आमजन के बीच संवाद का कार्यक्रम किया गया। जिसमें DIG छतरपुर रेंज छतरपुर विवेक राज सिंह, जिला कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा, ASP विक्रम सिंह एवं शहर के नागरिकों के बीच शहर संवाद किया।

इस दौरान जिन मुद्दों पर नागरिकों के द्वारा उठाए गए थे उनमें से 2 बिंदुओं पर 24 घंटे के अंदर त्वरित करवाही की गई है। जहां सभी थाना चौकी एवं कार्यालयों में शिकायत पेटी रखे जाने और थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली अंतर्गत बीट प्रभारी का नाम एवं संपर्क नंबर का बोर्ड लगवाने की बात कही गई थी।

उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए SP सचिन शर्मा ने मौके पर ही मौखिक आदेश दिए थे जिस पर छतरपुर पुलिस 24 घंटे के अंदर दोनों बिंदुओं को अमल में लाई और थानों में शिकायत पेटियां सहित बीटों पर थाना और प्रभारियों के नंबर सहित चिन्हित स्थानों पर दीवारों पर वॉल पेंटिंग/लिखाई कराई गई।

साथ ही बोर्ड लगवाए गये। ताकि जरूरतमंद लोग सुलभ संपर्क कर अपनी शिकायत कर सकें और अपराध, अपराधियों की सूचना दे सकें ताकि आमजन से पुलिस का सुलभ/सरल संवाद कायम रह सके।