Chath Special Train : छठ पर्व के लिए इंदौर-पाटलीपुत्र के बीच स्पेशल ट्रेन!

दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन, इस ट्रेन के आठ फेरे रहेंगे!

706

Chath Special Train : छठ पर्व के लिए इंदौर-पाटलीपुत्र के बीच स्पेशल ट्रेन!

Indore : छठ पर्व को लेकर रतलाम मंडल ने दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। इस ट्रेन के आठ फेरे रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन ट्रेन इंदौर से पाटलीपुत्र तक विशेष रूप से छठ पर्व के लिए चलेगी।

गाड़ी संख्या 09323 इंदौर से 24 एवं 31 अक्टूबर को 11.15 बजे चलकर उज्जैन होते हुए अगले दिन 13.40 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09324 पाटलीपुत्र से 25 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को 17 बजे चलकर बुधवार को 20.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज उज्जैन, बीना, कानपुर सेंट्रल, सुल्तानपुर, वाराणसी एवं पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रहेगा। इसमें एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, चौदह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

दूसरी ट्रेन संख्या 09321 इंदौर-पाटलीपुत्र 28 अक्टूबर एवं 4 नवंबर को इंदौर से 13.55 बजे चलकर शनिवार को 14.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में पाटलिपुत्र से 29 अक्टूबर एवं 5 नवंबर को 18.30 बजे चलकर रविवार को 20.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। स्टॉपेज उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कानपुर सेंट्रल, सुल्तानपुर, वाराणसी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय पर रहेगा।

दीपावली स्पेशल ट्रेन 24 से
दीपावली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अहमदाबाद से अमृतसर के मध्य सुपरफास्ट दीपावली स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ 24 अक्टूबर से किया जाएगा। यह ट्रेन 6 फेरे लगाएगी। रतलाम मंडल के अनुसार, गाड़ी संख्या 09425 अहमदाबाद-अमृतसर 24 एवं 31 अक्टूबर तथा 7 नवंबर को अहमदाबाद से 21.05 बजे चलकर रतलाम-नागदा होते हुए बुधवार को 00.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

वापसी में 26 अक्टूबर, 02 एवं 9 नवंबर को 02.45 बजे अमृतसर से चलकर रतलाम होते हुए गुरुवार को 08.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज छायापुरी, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर जं., मथुरा जं., दिल्ली, सफदरजंग, अंबाला कैंट एवं चंडीगढ़ स्टेशनों पर होगा। ट्रेन में एक फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, तीन सेकंड एसी, एक सेकंड एसी कम थर्ड एसी, तीन थर्ड एसी, 12 स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।