Cheap Food at Airport : अब एयरपोर्ट पर भी सस्ते खानपान की सुविधा मिलेगी, इकोनॉमी जोन बनाया जाएगा!

कई यात्रियों ने इस बारे में शिकायतें की, तो समस्या के हल करने के लिए नागर विमानन मंत्री ने फैसला किया!

195

Cheap Food at Airport : अब एयरपोर्ट पर भी सस्ते खानपान की सुविधा मिलेगी, इकोनॉमी जोन बनाया जाएगा!

New Delhi : देश के एयरपोर्ट्स पर अब एक नई व्यवस्था शुरू की जा रही है, जहां से यात्री सस्ते में चाय, पानी और नाश्ता ले सकेंगे। यह सुविधा एयरपोर्ट पर इकोनॉमी जोन के रूप में उपलब्ध होगी, जो यात्रियों के लिए किफायती खान-पान की सुविधा मुहैया कराएगी। जबकि, अभी तक यात्री यदि एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंच जाते और चाय-नाश्ते का मन बनाते हैं, तो उन्हें महंगे होने की वजह से उसे छोड़ देते हैं। अब यह स्थिति नहीं आएगी। क्योंकि, सरकार हर एयरपोर्ट पर सस्ते खान पान के लिए इकोनॉमी जोन बनाएगी।

कई एयरपोर्ट्स पर 10 रुपये का समोसा 100 रुपये के आसपास मिलता है, जिससे यात्रियों को खाने-पीने की चीजों के लिए अतिरिक्त खर्चा करना पड़ता है। इस वजह से कई लोग एयरपोर्ट पर खाने-पीने की सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाते। मोदी सरकार अब इस समस्या को सुलझाने के लिए कदम उठा रही है, ताकि आम यात्री को किफायती दामों पर एयरपोर्ट पर खाने-पीने की सुविधाएं मिल सकें।

इकोनॉमी जोन एयरपोर्ट्स पर एक नया फूड ज़ोन होगा, जहां यात्रियों को रेस्टोरेंट की तरह बैठने की व्यवस्था नहीं होगी। लेकिन, काउंटर से खाना लेकर आप खा सकते हैं। यहां पर अफोर्डेबल चाय, पानी, और नाश्ता उपलब्ध होगा। इसके अलावा, ऑन द गो की सुविधा भी होगी, जिसमें आप खाने को पैक करके अपने साथ ले जा सकेंगे। यह व्यवस्था खासतौर पर उन यात्रियों के लिए होगी जो महंगे खान-पान से बचना चाहते हैं या जिन्हें जल्दी से कुछ खाना चाहिए।

इसकी ज़रूरत क्यों महसूस हुई

एयरपोर्ट्स पर महंगे खान-पान की कीमतों ने कई बार यात्रियों को परेशान किया है। समोसा या अन्य स्नैक्स का एक छोटा सा पैक भी 100 रुपए का मिलता है, जिससे बहुत से यात्रियों को एयरपोर्ट पर खाने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाते। इस वजह से कई यात्रियों ने इस बारे में शिकायतें की थीं। इसी समस्या को हल करने के लिए नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने इस योजना पर काम शुरू किया है।

इकोनॉमी जोन की शुरुआत

इस योजना पर काम करने के लिए कई दौर की बैठकों के बाद AAI (Airport Authority of India) और एयरपोर्ट पर सेवा देने वाले फूड आउटलेट्स के बीच चर्चा की गई। इस प्रक्रिया में नई एजेंसियों से भी बात की गई। पहले नए बन रहे एयरपोर्ट्स पर ऐसे जोन डिजाइन किए जाएंगे, फिर बाद में पुराने एयरपोर्ट्स पर भी इकोनॉमी जोन स्थापित किए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए खान-पान की कीमतों को कम करना और सस्ती सुविधाएं प्रदान करना है।

एयरपोर्ट्स पर इकोनॉमी जोन की शुरुआत से यात्रियों को सस्ती और किफायती खान-पान सेवाएं मिलेंगी, जिससे यात्रा और भी आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगी। यह पहल खासतौर पर उन यात्रियों के लिए होगी जो महंगे खान-पान से बचना चाहते हैं।