Cheap Gas Not Found : CM की कई लाड़ली बहनों को सस्ती गैस टंकी नहीं मिल रही!

महिलाओं ने कहा कि हमसे झूठ बोला, इंदौर गैस एजेंसी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा मैं दिलवाऊंगा!

328

Cheap Gas Not Found : CM की कई लाड़ली बहनों को सस्ती गैस टंकी नहीं मिल रही!

Indore : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में शामिल सैकड़ों महिलाओं को लंबे समय से सस्ती गैस टंकियां नहीं मिल रही। टंकी के लिए उनकी झोनल कार्यालय और जनप्रतिनिधियों में सुनवाई नहीं होने से वे खुद को ठगा से मानने लगी है। सरकार घोषित योजना में सरकार ने दावा किया था कि पात्र महिलाओं को 450 रुपए में टंकी दी जाएगी। उनसे 930 रुपए लिए जाएंगे, इसमें से 480 रुपए महिलाओं के खाते में जमा होंगे।

सरकार की योजना का लाभ लेने महिलाओं ने मशक्कत के बाद आवेदन जमा किए थे। विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 450 रुपए में टंकी देने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद लाखों महिलाओं ने झोन स्तर पर आवेदन जमा किए, इसमें हजारों को निर्धारित कीमत 450 में टंकी मिल रही है। जिन्हें नहीं मिल रही, उनको आवेदन में विभिन्न कमियां बताकर अपात्र माना गया है।

IMG 20231226 WA0150

महिलाओं ने गुस्से में क्या कहा 

छाया पति कैलाश कुशवाह निवासी चांदमारी का भट्टा ने बताया कि उसने सितम्बर में द्रविड़ नगर झोन में आवेदन दिया था। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं थी। इसके बाद अब तक 450 रुपए में टंकी नहीं मिली। कई बार झोन कार्यालय के चक्कर काटे, वहां से उचित जबाव नहीं मिल रहा है। सरकार की योजना से वे ठगा गई है। अवंतिका जरिया ने बताया कि उन्होंने आवेदन में सभी दस्तावेज लगाए थे। आवेदन जमा होने के बाद पुष्टि का मैसेज और ओटीपी आया था। आश्वस्त थी कि घर पर सस्ती टंकी आएगी, लेकिन आशा निराशा में तब्दील हो गई।

सस्ती टंकी का दावा

इंदौर गैस एजेंसी एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज कैरो ने बताया कि जिन महिलाओं के आवेदन जमा हुए हैं और टंकियां घर तक नहीं पहुंची, ऐसा कम ही हुआ है। महिलाएं मुझसे कार्यालय में आकर मिले, समस्या का निदान कर दूंगा। वार्ड 71 की पार्षद हरप्रीत कौर लूथरा ने कहा कि महिलाओं के आवेदन जमा करने की उन्हें जानकारी नहीं है। आचार संहिता के चलते कुछ आवेदनों में दिक्कत आ सकती है। शीघ्र ही महिलाओं से मिलकर उन्हें सिलेंडर दिलाऊंगी।