Cheated 2 Crores :शेयर रिटर्न के नाम पर 2 करोड़ का चूना, पड़ौसी ने और क्या किया!

उसकी बातों में आकर अमित ने अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों से भी इनवेस्टमेंट करवाए

633

Indore : पुलिस ने एक शिकायत पर अमित कुमार चौकसे के पड़ोस में किराए से रहने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। आरोपी ने अच्छे ने शेयर रिटर्न के नाम पर पड़ौसी ठगी करते हुए उसके कोरे साईन किए हुए स्टाम्प, चेकबुक और कार की चाबी तक ले उड़ा ले गया। लसूड़िया थाना क्षेत्र में दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि फरियादी अमित कुमार चौकसे की शिकायत पर मोहित श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 409, 420 का केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि वह प्लाजा रेसीडेंसी पिपलिया कुमार में रहता है। इसी बिल्डिंग में एयू स्मॉल बैंक का सेल्समेन मोहित श्रीवास्तव भी किराए से रहने आया था। दोनों के बीच धीरे-धीरे बाचीत बढ़ने लगी।

मोहित ने बताया कि वह शेयर ट्रेडिंग के साथ इनवेस्टमेंट का काम भी करता है, जिसमें 10 से 20 प्रतिशत तक रिटर्न दे सकता है। इस पर अमित ने उसे 50 हजार रुपए दिए, जिसका पांच हजार रुपए रिटर्न आरोपी ने दिया। आरोपी की बातों में आकर अमित ने अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों से भी इनवेस्टमेंट करवाए। आरोपी सभी रुपए किसी दीपक कुमार के नाम से खुले ICICI बैंक के खाते में डलवाता था।

परिचितों के पैसे जमा कराए
अमित ने अपने परिचितों से करीब 2 करोड़ की राशि रोहित के बताए खाते में जमा कराई, जिसका 10 से 20 प्रतिशत रिटर्न मोहित द्वारा 7-8 महीने तक दिया गया। संबंध अच्छे होने पर अमित ने उसे फ्लैट के साथ गाड़ी की भी एक चाबी सौंप दी थी। इसके बाद अचानक मोहित ने प्राफिट देना बंद कर दिया। जब कहा गया तो उसने कभी सिस्टम में गड़बड़ी तो कभी कोई बहाना बनाना शुरू कर दिया।

फरियादी अमित पर निवेश करने वाले दोस्तों और रिश्तेदारों का दबाव बढ़ने लगा तो मोहित ने अमित की कार 5 लाख में गिरवी रखवा दी। इससे भी जब दोस्तों के प्रॉफिट की भरपाई नहीं हुई, तो वह फ्लैट 15 लाख में गिरवी रखवाने के लिए स्टाम्प पेपर लेकर आ गया। डील न होने पर अमित ने साइन किए खाली स्टाम्प पेपर अपने फ्लैट में रख लिए, जिसकी जानकारी मोहित को भी नहीं थी।

फ्लैट खाली करके भागा
गत 4 अक्टूबर 21 को अमित किसी काम से बाहर गया था, लौटा तो पता चला कि मोहित कार में अपना सामान लेकर भाग गया। जाते-जाते वह फरियादी के फ्लैट से कार की चाबी, चेक बुक, साइन किए स्टाम्प पेपर के साथ सोने की अंगूठी भी ले गया। TI के अनुसार फरियादी ने इसकी शिकायत लसूड़िया थाने पर की। आवेदन की जांच के बाद आरोपी मोहित श्रीवास्तव के साथ खाता धारक दीपक कुमार, सिक्की वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।