बिजनेस में पार्टनर बनाने के नाम पर ठगे 60 लाख रुपए, बंद खाते का चैक देकर किया फर्जीवाड़ा

34

बिजनेस में पार्टनर बनाने के नाम पर ठगे 60 लाख रुपए, बंद खाते का चैक देकर किया फर्जीवाड़ा

भोपाल : शहर के शाहपुरा इलाके में एक सर्विस सेंटर संचालक को कारोबार में निवेश करने के नाम पर उसके ही दोस्त ने 60 लाख रुपए की चपत लगा दी। इतना ही नहीं बाद में उसने बैंक के बंद खाते का चैक भी दे दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में फरियादी से सभी दस्तावेज तलब किए हैं। आरोपी की तलाश जारी है।

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार शाहपुरा में रहने वाला अनुराग पटेल आरपीएम नाम से सर्विस सेंटर चलाता है। कुछ समय पहले उसने अपने दोस्त विभू मौर्य को 73 लाख रुपए कारोबार में निवेश करने के नाम पर दिए थे। बाद में आरोपी विभू ने उसे 13 लाख रुपए वापस कर दिए थे। इतना ही नहीं 60 लाख रुपए का चैक अपने पिता के नाम से दिया था। बाद में चैक बाउंस हुआ, तो उसने कोर्ट में केस दायर कर दिया था। चूंकि उसके पिता की मौत कोरोना में हो गई थी, तो उसने अदालत से केस वापस ले लिया था। इसके बाद आरोपी युवक ने फरियादी को चैक दे दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि जिस बैंक खाते का चैक दिया है। वह 2019 में बंद हो चुका है। मामले का खुलासा होने पर फरियादी ने थाना पुलिस को लिखित में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया। अब पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।