Cheated With Two Rupees : कोरियर कंपनी के नाम से दो रुपए का पेमेंट लेकर ठगी!

सायबर सेल ने ठगी वाले एक लाख वापस दिलाए

895

Indore : कोरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर एक लाख रुपए की ठगी करने की शिकायत बाद क्राइम ब्रांच की सायबर सेल ने जांच के बाद पीड़िता को एक लाख रुपए रिफंड करवाए। पीड़िता को दो रूपए के पेमेंट करने का कहकर उसके खाते से रूपए निकाल लिए गए थे।

शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदिका उज्जवला निवासी इंदौर से पूरी जानकारी लेकर जांच की, जिसमें ज्ञात हुआ कि आवेदक द्वारा पार्सल प्राप्त करने के लिए ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते हुए ठग व्यक्ति के संपर्क में आई थी। ठग द्वारा आवेदक को पार्सल प्राप्त करने के लिए लिंक भेजकर उसमे ओपन फार्म में जानकारी भरवाते हुए मात्र दो रुपए का पेमेंट करने का बोला।

आवेदिका द्वारा ठग को कोरियर कंपनी समझकर विश्वास करके दो रुपये पेमेंट करते ही आवेदिका के एचडीएफसी बैंक के खाते से 1 लाख रुपए आहरित कर ठग द्वारा उक्त राशि को अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर वारदात कर डाली। फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल द्वारा आवेदिका से ट्रांजेक्शन एवं अन्य जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदिका की आहरित राशि एक लाख रुपए उसके स्वयं के बैंक में सकुशल वापस कराई गई।

पुलिस ने अपील की है कि इंटरनेट पर कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर सही है इसकी जांच जरूर करे और किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक न करें। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दें या क्राइम ब्रांच की सायबर हेल्पलाइन 70491 24445 पर सूचित करें।