Cheater Wife : जिसके साथ 5 साल पत्नी की तरह रहा, एक गुमनाम फोन ने उसका राज खोला!
Indore : तलाकशुदा महिला ने खुद को कुंवारा बताकर आईटी कंपनी के मालिक मीत कनोडिया से शादी कर ली। पांच साल तक दोनों ने वैवाहिक जीवन बिताया, लेकिन एक अज्ञात फोन ने महिला की असलियत खोल दी कि वो पहले शादी कर चुकी है। महिला ने अपने कुंवारे होने का हलफनामा भी बनवाया। अब पति ने इस मामले की पुलिस को शिकायत करके अपने साथ हुई धोखाधड़ी का ब्यौरा दिया।
एक दिन एक ऐसा फोन आया जिससे पति के पैरों से जमीन खिसक गई कि उसकी पत्नी नैना तो तलाकशुदा है। नैना ने खुद को कुंवारा बताकर मीत कनोडिया से शादी की थी। नैना मूलत: सेक्टर-49 रोजवड़ सिटी ब्लॉक-सी गुरुग्राम हरियाणा की हैं। उसने 15 दिसंबर 2018 को मीत से इंदौर के एमआर-10 स्थित बड़े रिसोर्ट में शादी की थी। वो पांच साल से मीत के साथ है। लेकिन, अब सारा राज खुल गया।
आने वाला अज्ञात फोन वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल यानी वीओआइपी से आया था। ऐसे फोन के आने पर मोबाइल स्क्रीन पर विदेशी नंबर दिखाई देते हैं। फोन पर जानकारी मिलने के बाद मीत को उसके टेलीग्राम एप पर एक पीडीएफ फाइल मिली, जो नैना और उसके पहले पति अक्षय अग्रवाल के बीच हुए तलाक से संबंधित है। इसके बाद शनिवार को भंवरकुआं थाने में एफआईआर दर्ज हुई।
25 अगस्त की रात में विदेशी नंबर से कॉल आया और फोन करने वाले ने कहा कि जिसे वह पत्नी समझ रहा वह ठग है। उसने जोधपुर के अक्षय अग्रवाल से भी शादी की। बाद में उसको परेशान किया, पैसा लिया और पंचकुला कोर्ट से तलाक ले लिया। जिस व्यक्ति ने फोन लगाया उसने इंस्टाग्राम पर तलाक के सारे दस्तावेज भी भेजे। मीत कनोडिया की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार रात नैना पर आईपीसी की धारा 420, 417, 177 और 495 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली। अब इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे तय हुआ था ये रिश्ता
मीत के पिता मधुसूदन कनोडिया परिवहन अधिकारी (डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर) रहे हैं। मीत और नैना का रिश्ता मीत के पिता मधुसूदन के दोस्त और पूर्व आरटीओ मोहन सोनी और सुनील सक्सेना की मौजूदगी में तय हुआ था। नैना की तरफ से उसका भाई अमन सिंघल, भाभी मनन, मां सुनीता सिंघल यह रिश्ता तय करने आए थे। उन्होंने भी यह नहीं बताया कि नैना की अक्षय अग्रवाल से पहले शादी हुई थी। मीत और नैना ने एक-दूसरे को पसंद किया और रजामंदी से शादी हो गई।
पिता की मौत हो गई
शनिवार को भंवरकुआं थाने में एफआइआर दर्ज कराते हुए मीत कनोडिया ने एसआई नीलमणि ठाकुर को बताया कि नैना का व्यवहार बदलने लगा था। वह मुझ पर दिल्ली शिफ्ट होने का दबाव बनाने लगी थी। नैना के परिजनों ने भी उसका साथ नहीं दिया। इसके बाद वो मेरे माता-पिता को भी अपमानित करने लगी थी। उसके ताने सुन-सुन कर मीत के पिता मधुसूदन बीमार हुए और मार्च 2023 में उनकी मौत हो गई। 3 अप्रैल को मीत मां को लेकर बेंगलुरु आ गया। मीत की बेंगलुरु में आईटी कंपनी है। इसके पूर्व वह लंदन में नौकरी करता था। बेंगलुरु में नैना ने विवाद किया और मीत से कहा कि वह उसकी मां को इंदौर छोड़कर आए।
नैना ने मीत को महिला संबंधित अपराध में फंसाने की धमकी भी दी। 14 जून को नैना उसकी मां सुनीता के साथ गुरुग्राम चली गई। 20 जून को मीत ने बेंगलुरु में नैना की शिकायत दर्ज कराई। 14 जुलाई को पुन: माराथाहाहल्ली (बेंगलुरु) थाना में शिकायत की। इससे पहले भी मीत की मां 12 जुलाई को एक शिकायत कर चुकी थी। 23 अगस्त को नैना घर आई और शादी की ज्वेलरी, कार और लॉकर की चाबियां लेकर चली गई।