

Cheating Case : चिटफंड कंपनी द्वारा 58 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले का 8 वर्षों से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!
Ratlam : जिले के ताल थाना क्षेत्र में फरियादी ग्राम करवाखेड़ी निवासी मांगीलाल पिता निर्भयराम धाकड़ के साथ चिटफंड कंपनी के छः अधिकारियों ने 58 लाख रुपए की थी। प्रकरण आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और मामले का 1 आरोपी अजय प्रताप सिंह पिता गंगा सिंह चौहान जाति राजपूत निवासी चौडाखेडी चौकी रुठियाई थाना धरनावदा जिला गुना जो आरोग्य धनवर्षा डेवलपमेन्ट एण्ड एलाईड लिमिटेड कम्पनी में शेयर होल्डर होने से आरोपी बनाया गया था फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है।
लाखों रुपए की धोखाधड़ी से पीड़ित फरियादी मांगीलाल ने 1 जून 2017 को ताल थाने पर लिखित आवेदन दिया था। जिसमें उनके द्वारा बताया गया था कि आरोपी रघुवीर सिंह पिता गंगा सिंह निवासी ग्राम गामडी देशी तहसील बडनगर जिला उज्जैन, राजेन्द्र सिंह पिता रामसिंह सिसौदिया निवासी जमुनियाशंकर, जगदीश चन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण व्यास निवासी कराडिया व धर्मेन्द्र सिंह पिता नारायण सिंह सोनगरा निवासी बडनगर जिला उज्जैन द्वारा मेरे साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है।
इस पर ताल थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420 भादवि एवं 3,4,5 ईनामी चिट और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 1978 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान धारा 467,468,471 भादंवि एवं 3(1),6(2) मप्र निरपेक्षों के हितों को संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में अजय प्रताप सिंह पिता गंगा सिंह चौहान जाति राजपूत निवासी चौडाखेडी चौकी रुठियाई थाना धरनावदा जिला गुना जो आरोग्य धनवर्षा डेवलपमेन्ट एण्ड एलाईड लिमिटेड कम्पनी में शेयर होल्डर होने से आरोपी बनाया गया था। जो अपराध पंजीबद्ध के बाद काफी प्रयास के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर था।
पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अनुसंधान पूर्ण कर न्यायालय में चालान पेश किया गया था। न्यायालय द्वारा आरोपी राजेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, जगदीश चन्द्र, धर्मेन्द्र सिंह व बगदीराम को 6-6 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई थी एवं फरार आरोपी अजय प्रपात सिंह के विरुद्ध धारा 173(8) के तहत विवेचना जारी थी जो वर्ष 2017 से फरार चल रहा था। मुखबिर और खुफिया तंत्र के माध्यम से बुधवार को पुलिस को अजय प्रताप सिंह (50) पिता स्वर्गीय ठाकुर गंगा सिंह चौहान जाति राजपूत निवासी चौडाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना (म.प्र.) को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है पुलिस द्वारा आरोपी को रिमांड पर लिया हैं और पूछताछ की जा रही हैं।
आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवाकला, एवं प्रधान आरक्षक कमल बघेल की विशेष भूमिका रही इसके साथ ही विक्रम सिंह चौहान, उप निरीक्षक मोहम्मद अय्युब खान, रमेश खिचावत, गोपाल परिहार, मनोज चौधरी, शुभम सिंह, राहुल पाटीदार, मनीष शर्मा की भूमिका रहीं।