Indore : अलग-अलग थाना क्षेत्र में महिला और युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने ठगी कर दी। महिला से जहां एक लाख रुपए की ठगी की गई तो वहीं युवक से लगभग 65 हजार रुपए ले लिए। दोनों ही मामलों में पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया है।
पहला मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने प्रतिभा मसीह की शिकायत पर एक युवक को उसके मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी बनाया है। प्रतिभा निजी कंपनी में नौकरी करती है। वह लगातार अच्छी नौकरी की तलाश करती रहती है। कुछ माह पहले उसने ऑनलाइन नौकरी के लिए सर्च किया था। उसी दौरान आरोपी का उसके पास फोन आया। उसने एयरपोर्ट अथॉरिटी में जॉब दिलवाने का झांसा प्रतिभा को दिया, प्रतिभा उसकी बातों में आ गई।
कंसल्टेंसी फीस के नाम पर आरोपी ने तीन बार में एक लाख रुपए प्रतिभा से ले लिए बाद में और भी पैसों की मांग करने लगा। प्रतिभा को शंका हुई तो उसने अपने स्तर पर जांच की तब पता चला कि उसके साथ ठगी हो रही है। उसने आरोपी से फोन कर अपना पैसा वापस मांगा लेकिन न तो पैसा मिला और न नौकरी। पुलिस मोबाइल धारक का पता लगा रही है।
इसी प्रकार विजय नगर पुलिस ने बैंक में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में एक युवती और उसके साथी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। विजयनगर टीआई तहजीब काजी के अनुसार फरियादी अंकित सोनी की शिकायत पर आरोपी प्रियंका शर्मा और नीरज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि उसे आरोपी प्रियंका शर्मा ने एक्सिस बैंक में नौकरी का झांसा देकर एक लिंक भेजी थी। उसने लिंक खोली तो उसके खाते में 65 हजार रुपए गायब हो गए।