Cheating : राजकोट के व्यापारी से 86 लाख से ज्यादा का सोना मंगवाकर धोखाधड़ी करने वाले ज्वैलर्स सुधीर व बेटे तनिष को इंदौर पुलिस ने उठाया!

जानिए क्या हैं पूरा मामला?

4955

Cheating : राजकोट के व्यापारी से 86 लाख से ज्यादा का सोना मंगवाकर धोखाधड़ी करने वाले ज्वैलर्स सुधीर व बेटे तनिष को इंदौर पुलिस ने उठाया!

Ratlam : गुजरात के राजकोट निवासी सराफा व्यापारी यश (30) पिता रमेश वाढेर ने इंदौर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं कि रतलाम निवासी सुधीर छाजेड़ ने 86 लाख 74 हजार 604 रुपए का सोना भेजने का अनुबंध 22 मार्च 2025 को किया था। सुधीर की रतलाम के चांदनी चौक सराफा बाजार से लगे हुए लक्कड़ पीठा रोड़ पर छाजेड़ कुंदन ज्वैलर्स (CKJ) नाम से शो-रूम है। हमने सोने का पार्सल भेजने के लिए दिल्ली की BBC लॉजिस्टिक कंपनी को दिया था। इसी बीच हमें पता चला कि छाजेड़ कुंदन ज्वैलर्स के संचालक सुधीर छाजेड़ की बाजार में साख खराब है। इस पर हमने पार्सल रतलाम पंहुचने से पहले ही BBC कंपनी राजकोट के कर्मचारी दर्शन शाह को वाट्सअप पर संदेश दिया कि इस पार्सल को होल्ड किया जाए इसके जवाब में कर्मचारी ने संदेश के जवाब में ओके किया। इसके बाद कर्मचारी ने रतलाम जिले के BBC लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारी अजय परमार को ईमेल भेजकर बताया कि पार्सल को होल्ड करें।

 

बावजूद इसके रतलाम स्थित कंपनी ने छाजेड़ कुंदन ज्वैलर्स के मालिक सुधीर छाजेड़ के बेटे तनिष छाजेड़ द्वारा भेजे गए कर्मचारी राजेश विजयवर्गीय को पार्सल डिलेवर कर दिया। इसके बाद मैंने सुधीर छाजेड़ को भुगतान करने का कहा इसके बाद उन्होंने 24 मार्च 2025 के रतलाम ब्रांच के 2 चेक मेरे खाते में जमा कराए लेकिन दोनों ही चेक बाउंस हो गए।

इसके बाद सुधीर को भुगतान के लिए मैंने कई मर्तबा मोबाइल लगाकर भुगतान करने के लिए कहा लेकिन वह मुझे बतोले देते रहें। सुधीर छाजेड़ ने अपने बेटे तनिष छाजेड़ के साथ मिलकर मेरी कंपनी से माल मंगवाया और फिर दोनों ने BBC लॉजिस्टिक कंपनी इंदौर के कर्मचारी से सांठगांठ कर मेरे साथ धोखाधड़ी कर दी। मामले में इंदौर पुलिस ने रतलाम के सुधीर छाजेड़ और बेटे तनिष छाजेड़ के साथ BBC कंपनी इंदौर के कर्मचारी के विरुद्ध भी केस दर्ज किया है। मामले में गुरुवार को दोनों बाप-बेटे को इंदौर पुलिस गिरफ्तार कर ले गई!