Cheating On Drug Franchise : आयुर्वेदिक दवा की फ्रेंचाइजी के लिए 36 लाख ठगे

पुलिस ने तीन ठगों को पकड़ा, उन्होंने कई से ठगी की

500

Indore : तीन लोगों ने ‘नेचुरल हर्बल साइंस’ नाम की आयुर्वेदिक दवा कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 36 लाख रुपए की ठगी कर दी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए तीनों ठगो को गिरफ्त में लिया है। पकड़े गए ठगों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।

आरोपियों के नाम प्रवेश राय, नितिन गाडगे और मोहिनी सोनी बताए गए हैं। आरोपियों की रिंग रोड के अमनदीप प्लाजा में नेचुरल हर्बल साइंस के नाम से आयुर्वेदिक दवा की कंपनी है। सूत्र बताते हैं आरोपी ठगी के लिए बड़े ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देते थे। पहले तो ये फ्रेंचाइजी देने के लिए फोन लगाते थे। उसके बाद खुद ही फोन लगाकर आयुर्वेदिक दवा के ग्राहक बनकर दवा मांगते थे। इसके बाद जब व्यक्ति इनसे संपर्क कर दवा मांगता था और खाते में दवा के पैसे जमा करवा देता था।

फ्रेंचाइजी के नाम से आरोपी पैसा ले लेते और पैसा लेने के बाद न तो फ्रेंचाइजी दी जाती थी और न दवा मिलती थी। उसके बाद व्यक्ति को समझ में आता था, कि उसके साथ ठगी हुई है। ऐसे ही फरीदाबाद के प्रीतपाल सिंह से आरोपियों ने 36 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। क्राइम ब्रांच तक शिकायत पहुंचने के बाद जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पता चला है कि आरोपियों ने इस तरह की कई ठगी की वारदात भी स्वीकारी हैं।