Cheating With Medical College : मेडिकल कॉलेज के CMS से साइबर ठगों ने 36 लाख ठगे!

उन्हें ED और पुलिस का भय दिखाया और ठगी की वारदात को अंजाम दिया!

403

Cheating With Medical College : मेडिकल कॉलेज के CMS से साइबर ठगों ने 36 लाख ठगे!

Muzaffarpur (UP) : यहां के मेडिकल कॉलेज के प्रमुख चिकित्सक (CMS) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का फर्जी वारंट दिखाकर 36 लाख रुपए ठग लिए गए। ठगों ने सीएमएस से कहा कि आपके लखनऊ वाले बैंक खाते से अनाधिकृत लेन-देन हुआ है। इस तरह उन्हें डराकर 30 लाख हड़प लिए। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के प्रमुख चिकित्सक (CMS) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का डर दिखाकर 36.88 लाख रुपए ठग लिए गए। बाद में पता चलने पर सीएमएस पुलिस थाने पहुंचे और पूरी घटना बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच और आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई।

अहमदाबाद के आनंद मिलन टावर शाही बाग के रहने वाले डॉ कीर्तिगिरी गोस्वामी यहां बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं। एक मार्च को खुद को ईडी का अधिकारी बताकर एक साइबर ठग ने इन्हे फोन किया। इस ठग ने अगले दिन खुद को पुलिस बताते हुए कहा कि लखनऊ के आमबाग पुलिस स्टेशन से सुनील मिश्रा बोल रहा हूं। इसके बाद तीसरी काॅल करके कॉलर ने खुद को लखनऊ का डीसीपी एसवी सिरोडकर बताया। इन्होंने सीएमएस से कहा कि आपके लखनऊ वाले बैंक खाते से अनाधिकृत लेनदेन हुआ है। इसके बाद उन्हे वाट्सएप पर एक ईडी का फर्जी वारंट भी भेजा गया।

इस घटना से सीएमएस डर गए। इस बीच साइबर ठगों ने सीएमएस से अपने बैंक खाते में कुछ पैसे भेजने की बात कही। इस तरह इन ठगों ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से एक के बाद एक कुल 36.88 लाख रुपए हड़प लिए। जब तक सीएमएस को पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है तब तक 36 लाख रुपए से अधिक रकम जा चुकी थी। मंसूरपुर थाना पुलिस ने अब सीएमएस की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।