Check If There is Low Power Consumption : किसी उपभोक्ता की बिजली खपत 100 यूनिट से कम हो तो जांच के निर्देश!

बिजली कंपनी के एमडी ने 15 जिलों के अफसरों की बैठक ली!

349

Check If There is Low Power Consumption : किसी उपभोक्ता की बिजली खपत 100 यूनिट से कम हो तो जांच के निर्देश!

Indore : प्रत्येक बिजली उपभोक्ता हर महीने कम से कम 100 यूनिट बिजली का इस्तेमाल जरूर करता है। लेकिन, यदि कहीं इसमें कम खपत हो रही है, तो संबंधित जेई और एई जांच करें। ग्रिड से ली गई बिजली एवं विक्रित बिजली का हर माह उचित तरीके से मिलान आवश्यक है। इसी से लॉस घटेगा एवं कंपनी की रेटिंग पहले से सुधरेगी।

उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी के लिए बंद और खराब मीटर तुरंत बदले जाएं। इससे रीडिंग को लेकर शंका नहीं रहेगी। यह निर्देश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एचडी अमित तोमर ने अधिकारियों को दिए हैं। वे इंदौर सहित सभी 15 जिलों के अधिकारियों की मैराथन बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली मूलभूत सुविधा है एवं विकास के लिए सतत आपूर्ति बहुत आवश्यक है। बिजली वितरण ठीक हो, इसके लिए ट्रिपिंग में कमी लाई जाए, मेंटेनेंस गुणवत्ता से हो एवं आपूर्ति व्यवस्था का बेहतर पर्यवेक्षण भी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा समय पर किया जाए। ट्रिपिंग में कमी लाने के लिए हर संभव उपाय समय पर किए जाए। उन्होंने कहा कि उच्चदाब उपभोक्ताओं को त्वरित सेवा मिले। उन्हें कम समय में सेवा दी जाए, ताकि अहसास हो कि बिजली कंपनी उनके लिए सदैव मुस्तैदी से कार्यरत रहती है।

तोमर ने एलटी एएमआर में मिली असमानता (एबरेशन) की बिलिंग समय पर करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों के वितरण केंद्रों का प्रति यूनिट नकद राजस्व संग्रहण तीन रुपए से ऊपर होना चाहिए। ट्रांसफार्मर फेल रेट घटाने, एलआरयू का डीई द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण करने आदि के भी निर्देश दिए गए।

तोमर ने स्मार्ट मीटर वाले शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ता संतुष्टि की सतत समीक्षा करने के लिए भी अधीक्षण यंत्रियों को निर्देश दिए। इस दौरान निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, रवि मिश्रा, आरके आर्य आदि भी उपस्थित थे।