Check Posts Will be Closed : प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमा पर परिवहन चौकियां बंद होंगी, नई व्यवस्था के निर्देश!
Bhopal : प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमा की परिवहन चौकियों को समाप्त किए जाने के आदेश दिए गए। इनके स्थान पर 45 रोड सेफ्टी एवं एनफोर्समेंट बिंदु एवं 94 रोड सेफ्टी एंड एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट स्थापित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इस आशय का पत्र परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव को जारी कर सूचना दी। पत्र में कहा गया कि परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने इस आशय के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमा पर संचालित परिवहन चेक पोस्ट के स्थान पर नई व्यवस्था लागू किए जाने से 211 होमगार्ड की सेवाएं परिवहन आयुक्त को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए तत्काल 211 होमगार्ड की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर परिवहन आयुक्त को सौंपी जाए। पत्र के अनुसार, मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अंतरराज्यीय सीमा चौकिया पर संचालित परिवहन चेक पोस्टों के स्थान पर 45 रोड सेफ्टी में एनफोर्समेंट चेकिंग बिंदु एवं 94 रोड सेफ्टी एंड एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट स्थापित किए जाने संबंधी आदेश 27 जून को मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दिए गए।
प्रस्तावित व्यवस्था के प्रथम चरण में चेक पोस्ट के स्थान पर 45 रोड सेफ्टी एवं एनफोर्समेंट चेकिंग पॉइंट प्रारंभ किए जाने हैं। अतः प्रस्तावित 45 रोड सेफ्टी एंड एनफोर्समेंट चेकिंग पॉइंट वर्तमान में संचालित बॉर्डर से पोस्ट वाले राज्यों पर स्थापित किया जाना उचित होगा। क्योंकि, हमारे राज्यों से वहां के वाहन बहुतायात से गुजरते हैं।
जानकारी के अनुसार इस पत्र में 46 प्रस्तावित चेक पोस्ट बनाए जाने का उल्लेख किया गया है। वर्तमान में परिवहन विभाग में 58 परिवहन निरीक्षक, परिवहन उपनिरीक्षक, सहायक परिवहन उपनिरीक्षक के पदों के अलावा 343 प्रधान आरक्षक और आरक्षक उपलब्ध हैं। उपरोक्त 45 रोड सेफ्टी एंड एनफोर्समेंट चेकिंग पॉइंट पर प्रति चेक पोस्ट प्रति शिफ्ट एक प्रभारी के रूप में तैनात किए जाना है।
परिवहन विभाग के 58 परिवहन निरीक्षक, उप और सहायक निरीक्षक से सेवा प्रतिस्थापन की जा सकेगी। तथा उक्त स्थान पर आवश्यक 538 प्रधान आरक्षक, आरक्षक में से विभाग में केवल 343 प्रधान आरक्षक, आरक्षक सदस्य होने के कारण तथा कुछ आरक्षित की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त तालिका अनुसार 211 होमगार्ड सैनिक संबंधित जिलों में प्रतिनियुक्ति पर दिए जाना प्रस्तावित है।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक चेक पॉइंट पर 3 कंप्यूटर ऑपरेटर तथा एक कंप्यूटर सुपरवाइजर के अनुपात में 45 चेक पोस्ट है। 135 कंप्यूटर ऑपरेटर 45 कंप्यूटर सुपरवाइजर एमपीएसडीसी अथवा सेट एम ए पी के माध्यम से आउटसोर्स किया जाना प्रस्तावित है उपरोक्त चेकिंग बिंदु हेतु आवश्यक है। वहां इंटरसेंटर वाहन तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से संबंधित प्रस्ताव प्रकाशित किया जा रहा है। अतः उपरोक्त अनुसार 211 होमगार्ड सैनिक मध्य प्रदेश शासन विभाग के माध्यम से संबंधित जिला होमगार्ड बल को प्रतिनियुक्ति पर उपलब्ध कराए जाने तथा 45 कंप्यूटर सुपरवाइजर एवं 135 कंप्यूटर ऑपरेटर एमपीएससी अथवा सीईडीएमईपी के माध्यम से और आउटसोर्स पर लिया जाना है। अनुरोध है इस संबंध में अभिलंब व्यवस्था करें।