Cheek Cut With Kite Thread : बाइक पर जाते युवक का चाइनीज मांजे से गाल कटा, 20 टांके आए!

उसे 5 टांके मुंह के अंदर और 15 टांके बाहर लगाए गए!

104

Cheek Cut With Kite Thread : बाइक पर जाते युवक का चाइनीज मांजे से गाल कटा, 20 टांके आए!

Seekar (Rajasthan) : सीकर के परशुराम पार्क के पास बाइक से अपनी दुकान पर जा रहे युवक संजय का चाइनीज मांजे से गाल कट गया। इस घटना में वह बाइक पर साथ बैठी दो भांजियों समेत बाइक से गिरते-गिरते बचा। गाल पर हाथ लगाकर देखा तो खून बह रहा था। इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे बाएं गाल पर 20 टांके लगाए गए।

संजय ने बताया कि उसे कुछ महसूस हुआ तो उसने अचानक बाइक के ब्रेक लगाए और गाल को छूकर देखा तो पूरे मुंह पर खून ही खून हो गया। राहगीरों की मदद से उसे सीकर के एसके हॉस्पिटल ले गए। अस्पताल में संजय को 20 टांके आए हैं। इसमें से 5 टांके मुंह के अंदर और 15 टांके बाहर लगाए गए। संजय को बोलने में भी परेशानी हो रही है। चाइनीज मांजे से उसके 10 सेंटीमीटर गहरा घाव हो गया।

इस मामले में सीकर के एसपी भुवन भूषण यादव का कहना है कि चाइनीज मांजा की बिक्री के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। चाइनीज मांजा बेचने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।