Chess Tournament : जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता 7, 8 जून को!

269

Chess Tournament : जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता 7, 8 जून को!

Ratlam : रतलाम डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में रोटरी क्लब रतलाम के तत्वाधान में जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 और 8 जून को होगा।

IMG 20250531 WA0055

एसोसिएशन के सचिव मनीष जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 100 खिलाडियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश पंजीयन के आधार पर होगा। मुख्य पुरस्कार 10 ट्रॉफी और सर्टिफिकेट और 9 ट्रॉफी केटेगरी पुरस्कार के रूप में वितरित की जाएगी| प्रतियोगिता में पंजीयन की अंतिम तिथि 6 जून हैं। प्रतियोगी 7024111411 पर संपर्क कर इसमें शामिल हो सकते हैं!