Chhatarpur: थानेदार सहित 10 नये कोरोना मरीज मिले

514

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले में रविवार को 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमे गौरिहार के थानेदार और उनका पुत्र भी शामिल हैं।

छतरपुर शहर में 4, महाराजपुर में 4 तथा गौरिहार थाना क्षेत्र में 2 सहित 10 कोविड संक्रमित रविवार को पॉजिटिव पाये गये। इसे मिलाकर जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या 35 तक जा पहुंची।

थाना गौरिहार के 45 साल के थानेदार और एक अन्य 19 वर्ष का युवक पॉजिटिव मिला है।

छतरपुर:- शहर के चौबे कॉलोनी में कुशवाहा परिवार की 30 साल की महिला, बीड़ी कालोनी में सिंह परिवार का 40 साल का व्यक्ति, नरसिंहगढ पुरवा में तिवारी परिवार की 17 साल की युवती, रोजगार कार्यालय के पीछे अग्रवाल परिवार का 31 साल का युवक।

महाराजपुर:- में 4 नये मामले सामने आये है जिसमे दो चौरसिया परिवार से 18 और 24 साल की दो युवतियाँ है। साथ ही रजक परिवार की 24 और प्रजापति परिवार की 26 साल की युवती है।