Chhatarpur News: कार में फंसा 1 साल का बच्चा ‘चीकू’, कांच तोड़ कर सुरक्षित निकाला

कार में चाबी छोड़ने की लापरवाही का मामला, सबक लेने वाली खबर

965

 

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: अगर आप कर वाले हैं तो यह बात ध्यान देना बहुत जरूरी है। बच्चों को कार के अंदर न छोड़े, कार अपने आप लॉक हो सकती है और यह आपकी परेशानी का सबब बन सकती है कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। कार में चाबी छोड़ने की लापरवाही का मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के छतरपुर में..

छतरपुर में एक साल के बच्चे का कार में फंसने का मामला सामने आया है जहां उसे बड़ी मशक्कत के बाद कांच तोड़कर बाहर निकाला गया है।

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पन्ना रोड का है जहां परिजनों द्वारा कार के अंदर चाबी और बच्चे को छोड़े जाने से गाड़ी लॉक हो गई और बच्चा उसमें फंस गया। आनन-फानन में किए गए सभी प्रयास विफल होने के बाद आखिर में कांच फोड़कर बच्चे को बाहर निकाला गया।

परिजनों की मानें तो उनसे बड़ी चूक हुई है। वह कार से घूमने निकल थे उतरते वक्क्त उन्होंने ध्यान नहीं दिया कार में चाबी और बच्चा ‘चीकू’ दोनों रह गये और खेल-खेल में बच्चे ने कार के दरवाजे को भी अंदर से लॉक कर लिया जिससे बच्चा कार में ही फंसकर रह गया। करीब 15 मिनिट तक तो वह नार्मल रहा और खेलता रहा पर समय गुजरने पर वह रोने लगा। आस-पास भीड़ एकत्रित होने पर मामले की जानकारी लगी।

जहां काफी प्रयास करने के बाद भी लॉक नहीं खुला तो कार के ड्राविंग साईड का शीशा तोड़ कर बच्चे को बाहर निकाला गया।

परिजनों (बच्चे के मामा) का मानना है कि उनसे बड़ी चूक हुई है। गर समय रहते बच्चा नहीं निकल पाता तो बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता था।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, राजेश यादव (परिजन)-