Chhatarpur News: बारात बस हादसे में 2 मृत, 16 जिला अस्पताल में भर्ती, एक गंभीर ग्वालियर रैफर

●कलेक्टर ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों के उपचार की जानकारी ली..

483

 

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के बड़ामलहरा से बारात लेकर लौट रही एक बस गुरुवार को छतरपुर से 5 किमी आगे महोबा रोड स्थित ग्राम हमा में अनियंत्रित होकर पलट गई। ताजा जानकारी के अनुसार इस घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। 16 लोग छतरपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती है जिनमें से एक गंभीर घायल को ग्वालियर रेफर किया गया है।

 

घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, एसडीएम श्री विनय द्विवेदी, तहसीलदार श्री अशोक अवस्थी पहुंचे एवं घायलों को लगभग 9:15 बजे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ जिला चिकित्सालय की टीम ने घायलों का समुचित उपचार किया। लाए गए 19 लोगों में से 16 लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं और 1 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है तथा 2 लोग मृत रहे।

IMG 20220421 222523

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों के उपचार की जानकारी ली एवं उन्होंने तीसरी मंजिल पर भर्ती घायल लोगों के हाल चाल वार्ड में जाकर पूंछे।

 

सिविल सर्जन डॉ एम.के. गुप्ता ने घायलों के हो रहे उपचार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए 19 लोग लाए गए। जिसमें घायल हुए 17 लोगों का जिला अस्पताल छतरपुर में उपचार चल रहा है। जिसमें 24 वर्षीय एक व्यक्ति श्री सुनील पिता श्री लट्टी अहिरवार निवासी छतरपुर गंभीर है, जिसे बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है तथा 2 लोग मृत हो गए हैं। जिसमें 45 वर्षीय श्री मातादीन पिता श्री गौरीशंकर विश्वकर्मा निवासी घुवारा एवं 18 वर्षीय श्री दानेश पिता श्री राजकुमार प्रजापति निवासी हमा हैं। बांकी 16 लोग उपचार के बाद नार्मल है।

 

●घायल..

 

इस दुर्घटना में लक्ष्मण पिता नथुआ अहिरवार 56 वर्ष निवासी ईशानगर, प्रदीप पुत्र सुदामा साकेत 15 वर्ष निवासी ग्राम सगरा जिला रीवा, आसाराम पुत्र रामचरण अहिरवार 45 वर्ष निवासी रिक्शा पुरवा, गंगाराम पुत्र गोवंदी अहिरवार 37 वर्ष नि. ढिलापुर, सोनू पुत्र बालादीन अहिरवार 20 वर्ष निवासी खुर्दा चौकी लुगासी, बाबूलाल पुत्र मोहन अहिरवार 45 वर्ष निवासी हमा, भगवानदास पुत्र गौरीशंकर विश्वकर्मा निवासी घुवारा, रत्ती पुत्र कृष्णा अहिरवार 60 वर्ष निवासी हमा, अंकित पिता दशरथ अहिरवार 14 वर्ष निवासी हमा, कु. शोभा अहिरवार 11 वर्ष निवासी हमा, चेतराम पुत्र दुलारे 36 वर्ष निवासी चंदौरा, राज पुत्र भन्ता अहिरवार 9 वर्ष निवासी ढिलापुर, सुकनू पुत्र गोला अहिरवार 65 वर्ष निवासी हमा और दीपेंद्र पुत्र कल्लू बसोर 30 वर्ष निवासी हमा, सुनील पुत्र लट्टी अहिरवार 25 वर्ष घायल हुए हैं।