Chhatarpur News: करंट की चपेट में आए युवक के उपचार के लिए जुटाए 72 हजार रुपए

499

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले की नोगांव नगर पालिका क्षेत्र में बीते गुरुवार को स्टीट लाइट सुधारते समय करंट की चपेट में आए किशोरीलाल डुमार गंभीर रूप से घायल हो गये जिनके जल्द स्वास्थ्य के लिये नपा परिषद में एक बैठक हुई जहां इस बैठक में नपा अध्यक्ष अनूप तिवारी, उपाध्यक्ष दौलत तिवारी, पार्षदगण एवं सीएमओ नीतू सिंह सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सराहनीय पहल करते हुए किशोरीलाल डुमार के अच्छे इलाज के लिए 72 हजार 5 सौ रुपए जुटाये, जिसमे नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण एवं अधिकारियों, कर्मचारियों के 51 हजार 6 सौ रुपए शामिल हैं।

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी और उपाध्यक्ष दौलत तिवारी ने कहा की वह हमारे घर नगरपालिका का सदस्य है इलाज में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी।
नगरपालिका परिषद हमारा घर और उसमें सेवाए देने बाले सभी अधिकारी कर्मचारी एवं कर्मी हमारा परिवार है ऐसे में किसी को भी कोई विपदा आती है तो हम नपा के चुने हुए जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी सभी साथ हैं और हर संभव सहयोग के लिए तत्पर हैं।