छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर में जिला भाजपा द्वारा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों द्वारा भाजपा प्रत्यासी के विरुध्द मैदान में उतरने और चुनाव लड़ने पर जिला भाजपा ने सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
बता दें कि यह बगावत पहले कभी कांग्रेस में देखी जाती थी और चुनाव में कांग्रेस ही कांग्रेस की सबसे बड़ी दुश्मन साबित होती रही। आज ठीक यही हालत बीजेपी में है, जो अपनों के घात से परेशान है।
छतरपुर जिला भाजपा में कई खेमे जन्म ले चुके हैं। कुछ क्षेत्रीय नेताओं की टसल से पैदा हुए तो कुछ प्रदेश स्तर की खेमेबाजी ने भी नये गुटों का उदय कर दिया है। और बीजेपी के भविष्य के लिये यह खतरनाक संकेत है। और अब जिला भारतीय जनता पार्टी ने बगावतियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
जिसमें छतरपुर में 25, नौगांव में 18, महाराजपुर में 10, राजनगर में 5, चंदला में एक, लवकुशनगर में एक, खजुराहो में 4, सटई में एक, बिजावर में 3, हरपालपुर में 4 नेता कार्यकर्ताओ ने बगवत कर नगर निकाय चुनाव में ताल ठोकी है। जिन्हें भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।