Chhatarpur News: बारातियों से भरी बस पलटी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया, कई की हालत गंभीर

612
Khargone- Big Decision By Administration

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में बरात से भरी बस पलटने का मामला सामने आया है जहां बड़ामलहरा से वापस लौट रही बारात हमा गांव के पास पलट गई।

WhatsApp Image 2022 04 21 at 12.18.09 PM
बस में सवार बाराती बच्चे, महिलाएं, युवा, पुरुष घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।