Chhatarpur News: साईबर सेल ने ठगी के सवा 2 लाख रुपए लौटाए

604
Chhatarpur News: साईबर सेल ने ठगी के सवा 2 लाख रुपए लौटाए

छतरपुर: जिले में साईबर सेल द्वारा साईबर में ठगे गये रुपये वापिस करने का मामला सामने आया है जहां नौगांव निवासी अशोक कुमार शर्मा के सायबर ठगी में गये 1,45,000 (एक लाख पैतालीस हजार) रूपये वापिस कराए गए हैं।

बता दें कि नोगांव निवासी आवेदक अशोक कुमार शर्मा के साथ ठगी की गई थी। जहां दिनांक 30 जनवरी 2022 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक का रिश्तेदार बनकर कॉल किया और इमरजेंसी में कुछ पैसों की आवश्यकता होने से भेजी गई यूपीआई लिंक पर क्लिक करने कहा जो लिंक पर क्लिक करने से आवेदक के खाता से 1,45,000 (एक लाख पैंतालीस हजार) रुपये कट गए। उक्त् मामले में सायबर सेल द्वारा कार्यवाही तुरंत कार्यवाही करने पर 50,000 (पचास हजार) रुपये आवेदक के खाते में आ गए थे, शेष 95,000 (पंचन्वे हजार) रूपये भी आवेदक के खाते में आ गए हैं। जो कि कुल राशि 1,45,000 (एक लाख पैंतालीस हजार) सायबर सेल द्वारा रिकवर कराई गई है।

इसी प्रकार OTP बताने से दिनांक 14 मार्च 2022 को चौबे कॉलोनी छतरपुर निवासी शैलेश कुमार विश्वकर्मा के साथ 1,00,000 (एक लाख) रुपये का फ्राड हो गया था। उक्त मामले में सायबर सेल के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर 80,000 (अस्सी हजार) रुपये आवेदक के खाता में वापिस कराए गए। शेष 20,000 (बीस हजार) रुपये वापसी पर अब भी कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में सायबर सेल की टीम उप निरीक्षक निशा श्रीवास्ताव, प्रधान आरक्षक 212 किशोर कुमार और 255 संदीप सिंह, आरक्षक 1132 धर्मराज पटेल की सराहनीय भूमिका रही।