Chhatarpur News: फोरलेन पर कार-बाइक भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत

673
Chhatarpur News: फोरलेन पर कार-बाइक भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत

Chhatarpur News: फोरलेन पर कार-बाइक भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले के नौगांव-छतरपुर के बीच ग्राम सिंगरावन कला के पास फोरलेन पर मंगलवार देर शाम एक कार और बाइक में भिड़ंत हो जाने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार जल कर राख हो गई जबकि बाइक के दो टुकड़े हो गए।

जानकारी के मुताबिक महाराजपुर थाने के ग्राम दिलानिया निवासी राघवेंद्र सिंह बुंदेला (45) अपने पुत्र कल्लू (10) के साथ अपनी ससुराल हरपालपुर थाने के ग्राम चौका सौंरा से वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी फोरलेन पर शाम करीब साढ़े 6 बजे यह हादसा हो गया।

Also Read: Irony: केन्द्रीय जेल में 35 बुजुर्ग कैदी, सजा पूरी, लेकिन जुर्माने की राशि भरने वाला कोई नही 

कार में आग लगते ही कार सवार निकल कर भाग खड़े हुए। कार स्विफ्ट डिजायर और यूपी 91 नम्बर की होने की जानकारी है। सूचना मिलते ही नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव, तहसीलदार सुनीता साहनी, डॉयल 100 तथा फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच गई।