Chhatarpur News: फौजी का दर्द और फरियाद: प्रशासन से हाँथ जोड़कर सड़क बनाने की अपील की

582

 

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: एक फौजी के लिए अपने देश से बढ़कर कुछ नहीं होता और अपने देश के बाद अगर उसके दिल में जगह होती है तो अपनी माटीअपने गांव के लिए, लेकिन छतरपुर जिले में एक फौजी का दर्द अपने गांव की बदहाली को देखकर फूट पड़ा। रिमझिम बारिश के बीच में फौजी अपने गांव से लेकर गांव के बाहर तक की तस्वीरें दिखाता रहा और प्रशासन से मिन्नत करता रहा।

मामला छतरपुर जिले के लवकुश नगर ब्लॉक के सिद्ध पुर गांव का है जहां के भगवान दास अनुरागी इंडियन आर्मी में एक सोल्जर हैं और कश्मीर मे उनकी पोस्टिंग है, और फिलहाल वह अपनी छुट्टी बिताने अपने गांव आए हुए थे,तभी बेमौसम बारिश ने पूरे गांव की गलियों को कीचड़ से सराबोर कर दिया। वही उनके गांव से लेकर ग्राम पंचायत पुरवा बमोरी तक 3 किलोमीटर कोई सड़क न होने की तस्वीरें भी फौजी ने रिमझिम बारिश में वीडियो बनाकर जारी की है।

एक फौजी जो देश की रक्षा के लिए तत्पर रहता है वही अपने गांव की बदहाली देखकर उसके मन में स्थानीय सिस्टम के प्रति गुस्सा भी था और गांव की बदहाली का दुख भी लगातार फौजी गांव से लेकर कीचड़ दलदल भरी सड़क की तस्वीरें दिखाता रहा और प्रशासन से केवल और केवल सड़क बनवाने की मांग करता रहा।

फौजी ने अपने वीडियो जारी करते हुए कहता रहा कि स्थानीय प्रशासन से लेकर छतरपुर कलेक्टर तक से ग्रामीणों ने गांव के लिए सड़क की मांग की है ,लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई, पूरे गांव की तस्वीरें दिखाते हुए फौजी ने अपना दर्द भी दया किया है।

उनका कहना है कि 14 जनवरी को उनकी छुट्टी खत्म होने वाली है और ऐसे में जब कोई वाहन 3 किलोमीटर कच्ची सड़क होने की वजह से गांव तक नहीं पहुंच पा रहा तो कैसे वो अपना लगेज ले जाएंगे ,इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जब गांव का कोई शख्स बीमार हो जाता है तो बारिश में उसे लवकुशनगर तक ले जाना नामुमकिन हो जाता है।

फौजी भगवान दास ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी को डिलीवरी होनी है लेकिन लेबर पेन होने के बावजूद भी कोई भी साधन मुहैया ना होने की वजह से वह अस्पताल तक अपनी पत्नी को दिखाने नहीं ले जा सकते। फौजी यहीं नहीं रुका उसका यह भी कहना है कि जब वह अपने ड्यूटी पर होता है और देश के विभिन्न राज्यों के सोल्जर अपने अपने गांव अपने बैकग्राउंड के बारे में बताते है तो फौजी अपने गांव की बदहाली की वजह से निशब्द हो जाते हैं।

विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाले सिस्टम को सिद्धपुर गांव की तस्वीरें दिखाते फौजी के वीडियो चौकाने वाले हैं,या यूं कहें सिस्टम के डिजिटल इंडिया के दावों को चिढाने वाले हैं।

बहरहाल एक फौजी ने जहां अपना और ग्रामीणो का दर्द बयां किया है वहीं प्रशासन से हाँथ जोड़कर सड़क मुहैया कराने की अपील की है ,देखना यह होगा इन तस्वीरों के बाद इस ओर कोई कारगर कदम उठता है या फिर ये तस्वीरें यूं ही नजर आती रहेंगी।

भागवान दास (फौजी) के वीडिय