Chhatarpur News: जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर बनी फ़िल्म हुई रिलीज
छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जैन संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर आधारित अंतर यात्री महापुरुष नाम की फिल्म छतरपुर के निजी सिनेमाघर में रिलीज हुई है। शुक्रवार को जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा फीता काटकर और दीपमाला जलाकर इस फ़िल्म का शुभारंभ किया गया।
छतरपुर के निजी सिनेमाघर में रिलीज हुई यह फिल्म 19 अगस्त से 25 अगस्त तक चलाई जाएगी जो दोपहर12:15 से 3:15 तक ओर रात को 9 से 12 ऐसे दो शो रोज चलाये जायेंगे। पहले दिन जैन समाज सहित भारी संख्या में दर्शक फ़िल्म को देखने पहुंचे।
आचार्य श्री विद्यासागर के जीवन पर बनी यह फ़िल्म उनके त्याग तपस्या, गुरु समर्पण, सरल सत्य व्यवहार, प्राणी मात्र के लिए जीव दया सहित कई प्रेरणाओं से परिपूर्ण है। बड़े-बड़े फिल्मी कलाकारों द्वारा इस फ़िल्म में अभिनय किया गया है।
महाभारत में युधिष्ठिर का अभिनय कर प्रसिद्धि बटोरने वाले गजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के पिता का अभिनय किया गया, कई टीवी सीरियल में अपना अभिनय कर चुकी शिखा सिंह द्वारा माता का अभनिय किया गया है।
अंतर यात्री महापुरुष विश्व की ऐसी पहली फिल्म है जो किसी संत की बायोपिक है। आपने महान क्रिकेटर खिलाड़ी देशभक्त महापुरुष एवं अन्य की बायोपिक अवश्य देखी होगी पहली बार जैन संस्कृति के महान संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज की जीवनी पर आधारित फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। जिसमें जैन संस्क्रति, संत जीवन, उनकी कठिन तपस्या कैसे कोई संसारी भोग विलास को छोड़कर बैरागी का जीवन जीते, संसार में रहकर संसार से विरक्त संत का जीवन जीता है, कैसे एक संत बिना किसी बर्तन के हाथों की अंजलि बना कर खाना खाते हैं, बिना किसी बिछोने के गर्मी में बिना पंखे के और सर्दी में बिना किसी रजाई गद्दे के सोते हैं। इस तरफ के तमाम द्रश्यों को बहुत बारीकी से दिखाया गया है।
भारत के महान संत जो न सिर्फ जैनों के अपितु जन-जन के संत है उनकी जीवनी पर आधारित इस प्रेरणात्मक फ़िल्म को देख जंहा लोग भाव विभोर हो उठे तो वही कलाकारों के अभिनय की भी तहे दिल से प्रशंसा की। सैकड़ों की संख्या में दर्शक इस फ़िल्म को देखने पहुच रहे है।
रिलीज के पहले दिन जैन समाज अध्यक्ष अरुण कुमार जैन, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र जैन, उपाध्यक्ष अजय फट्टा, रितेश जैन, सह मंत्री अजित जैन, नवनीत जैन(बंटी), महेंद्र जैन, सुधीर जैन, अमित जैन, आर के जैन, बंटी बजाज, प्रोफेसर नरेंद्र कुमार जैन, कमल जैन, ननकू जैन सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।