Chhatarpur News: बस की टक्कर से दूल्हे के मामा की मौत

435
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के बड़ामलहरा में बस की टक्कर लगने से दूल्हे के मामा की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है।
घटना की सूचना पर घुवारा चौकी पुलिस ने बस को जप्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जयपाल सिंह पिता बदन सिंह घोषी (24) निवासी बगासपुरा थाना रहली जिला सागर की रात 12 बजे के करीब बस क्रमांक MP 54 0328 की टक्कर लगने से मौत हो गई।

बताया जाता है कि, जवाहर सिह निवासी ग्राम बंधा थाना भगवां के यहाँ ग्राम बगासपुरा से बारात आई थी। बस बैक होते समय जयपाल सिंह को जोरदार टक्कर लग गई। जिसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल टीकमगढ रैफर किया गया जहां रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

मृतक जयपाल सिंह दूल्हे का मामा बताया जा रहा है। मामले में घुवारा चौकी पुलिस ने बस को जप्त कर अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है।