Chhatarpur News भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पलटा, दो की मौत, दो घायल

1195
Fire Accident
Road Accident

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा सामने आया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक बिजावर क्षेत्र के ग्राम बरा का पुरवा से एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर छतरपुर की ओर आ रहा था जो मातगुवां के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेक्टर को इकारा निवासी 30 वर्षीय मातादीन पाल चला रहा था। ट्रेक्टर तेज रफ्तार में था जो मिट्टी के ढेर पर चढ़ जाने के कारण पलट गया। ट्रेक्टर में 4 लोग सवार थे जिनमें ड्राईवर मातादीन पाल और बरा का पुरवा निवासी अरविंद राजपूत की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मातगुवां पुलिस के सहयोग से एंबुलेंस के जरिये दो घायलों राममिलन राजपूत और संजय राजपूत निवासी बरा का पुरवा को जिला अस्पताल भेजा गया जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।